Published 12:14 IST, December 11th 2024
Pushpa 2 में हार्दिक के भाई ‘क्रुणाल पांड्या’ को देखा क्या? अल्लू अर्जुन संग फाइट! जाने पूरा मामला
Krunal Pandya in Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' देखने के बाद लोग क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या की तारीफ कर रहे हैं। ऐसा क्यों, चलिए जान लेते हैं।
Krunal Pandya in Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ रिलीज के समय से ही ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। फिल्म के कई सीन्स, डायलॉग और गाने चर्चा में छाए हुए हैं। इस बीच, सुकुमार की फिल्म के एक किरदार को देख फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं। वे सवाल कर रहे हैं कि क्या वो क्रिकेटर और हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) तो नहीं।
सोशल मीडिया पर अब इसे लेकर मीम्स भी बनने लगे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या वाकई क्रुणाल पांड्या ने भी ‘पुष्पा 2’ में काम किया है। हालांकि, हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। फिल्म में वो किरदार तेलुगू एक्टर तारक पोनप्पा (Tarak Ponnappa) ने निभाया था जिन्हें लोग क्रुणाल पांड्या समझ बैठे हैं।
‘पुष्पा 2’ में दिखे क्रुणाल पांड्या?
तारक पोनप्पा ने ‘पुष्पा 2’ में विलेन बुग्गी रेड्डी का किरदार निभाया था। उनका लुक देखने में काफी हद तक कृणाल पांड्या जैसा ही लग रहा था जिस वजह से फैंस भी चकमा खा गए। दोनों का हेयरस्टाइल और फेशियल फीचर्स एक जैसे ही लग रहे थे। लोग अब दोनों की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं। एक ने ये भी लिखा कि कैसे क्रुणाल पांड्या ने पुष्पा 2 में कमाल का काम किया है।
एक फैन ने ये भी लिखा कि हमें इतने बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए रियल एक्टर तारक पोनप्पा को भी क्रेडिट देना चाहिए। अब फैन के इस पोस्ट को तारक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और क्रुणाल पांड्या का हमशक्ल बताए जाने पर रिएक्ट किया है।
क्रुणाल पांड्या से कंपेयर किए जाने पर क्या बोले तारक पोनप्पा?
तारक पोनप्पा की नजरें भी उनके किरदार के ऊपर बन रहे सोशल मीडिया मीम्स पर पड़ चुकी है। यही कारण है कि अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इन मीम्स पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक फैन के पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- ‘क्रुणाल पांड्या के लिए बहुत सारा प्यार’।
ये भी पढ़ेंः ऐसी नाकद्री, मां सरस्वती का अपमान; बीच कॉन्सर्ट उठ गए राजस्थान CM, सोनू निगम बोले- नेता लोग आना मत
Updated 12:14 IST, December 11th 2024