sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:56 IST, December 14th 2024

Sneha Reddy: कौन हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी? पति की रिहाई पर खूब रोईं, चलाती हैं करोड़ों का कारोबार

Allu Arjun Wife: पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन आज सुबह जेल से रिहा हो गए हैं। उन्हें देखकर उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी रोने लगीं। चलिए जानते हैं कि स्नेहा हैं कौन।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
who is Allu Arjun's Wife Sneha Reddy
कौन हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी | Image: instagram

Allu Arjun Wife: पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन एक रात हवालात में गुजारने के बाद आज सुबह जेल से रिहा हो गए हैं। उन्हें हैदराबाद में संध्या थिएटर के बाहर मची भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। 

अल्लू अर्जुन शुक्रवार को अपनी पत्नी अल्लू स्नेहा रेड्डी (Allu Sneha Reddy) के साथ नाश्ता कर रहे थे जब हैदराबाद पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई। एक्टर अपनी पत्नी के साथ चाय पी रहे थे। अब उनके घर लौटने पर स्नेहा भावुक हो गईं। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह रोते हुए एक्टर को गले लगाती दिख रही हैं। इस बीच, फैंस अब ये जानने के लिए बेताब हो रहे हैं कि आखिर स्नेहा रेड्डी हैं कौन और उनकी नेट वर्थ क्या है।

कौन हैं अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी?

स्नेहा रेड्डी हैदराबाद के एक रईस परिवार से हैं। उनके पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी एक व्यवसायी और एक शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन हैं। स्नेहा ने अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से पढ़ाई की है। उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री है। भारत वापस आने के बाद स्नेहा ने अपने पिता के इंस्टीट्यूट में एकेडमिक और प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। 

स्नेहा रेड्डी स्टूडियो पिकाबू नामक एक बिजनेस वेंचर भी चलाती हैं। स्नेहा का ये स्टार्टअप एक ऑनलाइन फोटो स्टूडियो है जो हैदराबाद के पॉश इलाके में है। स्नेहा सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा रेड्डी की नेट वर्थ 40-50 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। 

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की शादी

स्नेहा रेड्डी अपने पति अल्लू अर्जुन से कई साल पहले एक शादी में मिली थीं। अल्लू अर्जुन पहली नजर में ही उन्हें दिल दे बैठे। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर एक-दूसरे से प्यार करने लगे। अल्लू अर्जुन और स्नेहा ने 2010 में सगाई कर ली और बाद में 2011 में शादी के बंधन में बंध गए। 2014 में कपल ने अपने पहले बच्चे अल्लू अयान का स्वागत किया और फिर 2016 में उनकी बेटी अल्लू अरहा का जन्म हुआ।

ये भी पढ़ेंः झुके पुष्‍पा, छुए पैर, मां ने उतारी नजर...एक रात जेल काट जब घर पहुंचे अल्लू अर्जुन तो ऐसे हुआ स्वागत

अपडेटेड 12:56 IST, December 14th 2024