पब्लिश्ड 16:39 IST, November 19th 2024
अगले महीने शादी रचा रहीं Keerthy Suresh! 15 साल से चल रहा बिजनेसमैन संग अफेयर, ये सितारे होंगे शामिल
Keerthy Suresh Wedding: कीर्ति सुरेश गोवा में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल से शादी करने वाली हैं। शादी से जुड़ी और भी डिटेल्स सामने आई हैं।
Keerthy Suresh Wedding: साउथ की मोस्ट पॉपुलर और टैलेंटिड एक्ट्रेस में से एक कीर्ति सुरेश जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। खबरें हैं कि वो अपने बचपन के प्यार से शादी रचाने वाली हैं जिन्हें वो पिछले 15 सालों से डेट कर रही हैं। उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड का नाम एंटनी थैटिल (Antony Thattil) बताया जा रहा है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ये दूसरी बड़ी शादी है। अगले महीने की 4 तारीख को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। और अब मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि कीर्ति सुरेश भी उसी महीने अपने प्रेमी का हमेशा के लिए हाथ थाम लेंगी।
कीर्ति सुरेश के घर जल्द बजेगी शहनाई
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कीर्ति सुरेश कथित तौर पर 11 और 12 दिसंबर को गोवा में अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल से शादी करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि ये एक इंटिमेट सेरेमनी होगी। खबरों की माने तो, एंटनी और कीर्ति 15 साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की मुलाकात तब हुई जब कीर्ति हाई स्कूल में थी और एंटनी कोच्चि में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे।
शादी गोवा के एक आलीशान रिसॉर्ट में होगी, जिसमें करीबी परिवार और इंडस्ट्री के कुछ दोस्त ही शामिल होंगे। सामने आई जानकारी की माने तो, कीर्ति सुरेश 11 दिसंबर को गोवा में एंटनी संग शादी रचाने वाली हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 9 दिसंबर से शुरू होगा और तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें कपल 11 दिसंबर को एक-दूसरे को रिंग पहनाएगा।
कीर्ति सुरेश की शादी में शामिल होंगे ये तमाम सितारे
इसके अलावा, रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि शादी में थलापति विजय, चिरंजीवी, वरुण धवन, शिवकार्तिकेयन, एटली और नानी जैसे बड़े कलाकार भी शिरकत करने वाले हैं। न्योता तो रजनीकांत, धनुष, पवन कल्याण, उदयनिधि स्टालिन जैसी हस्तियों को भी भेजा गया है।
ये भी पढे़ंः दिशा पाटनी तो Kanguva में केवल… प्रोड्यूसर की पत्नी ने किया ऐसा कमेंट, मचा बवाल तो करना पड़ा डिलीट
अपडेटेड 16:41 IST, November 19th 2024