sb.scorecardresearch

Published 06:55 IST, December 24th 2024

अल्लू अर्जुन की बढ़ेगी मुश्किलें? भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस ने भेजा नोटिस, आज पूछताछ के लिए बुलाया

भगदड़ मामले को लेकर FIR दर्ज हुई थीं। 13 दिसंबर को अल्लू को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उसी दिन उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Allu Arjun
Allu Arjun | Image: X

Allu Arjun News: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन से आज फिर पूछताछ होगी। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है और सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।

भगदड़ मामले में अल्लू के खिलाफ FIR दर्ज है। वह बीते दिनों जेल भी गए थे। हालांकि तेलंगाना हाई कोर्ट से बाद में उन्हें जमानत मिल गई। बता दें कि संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत का यह मामला लगातार तूल पकड़े हुए है।

आज होगी अल्लू अर्जुन से पूछताछ

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भगदड़ मामले में हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन से पूछताछ करेगी। इस संबंध में उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है और सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

बता दें कि इससे पहले सोमवार (23 दिसंबर) अल्लू अर्जुन की लीगल टीम हैदराबाद में जुबली हिल्स स्थित उनके आवास पर पहुंची थी।

अल्लू के घर पर तोड़फोड़

वहीं, रविवार (22 दिसंबर) को अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर में तोड़फोड़ भी हुई थी। DCP वेस्ट जोन, हैदराबाद  के अनुसार रविवार शाम को कुछ लोग अपने हाथों में तख्तियां लेकर अचानक जुबली हिल्स स्थित अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। जब सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध किया और उन्हें दीवार से नीचे उतरने के लिए कहा, तो वे आपस में झगड़ने लगे। वे दीवार से नीचे उतर गए, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और रैंप के किनारे रखे कुछ फूलों के गमलों को नुकसान पहुंचाया।

मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (OU-JAC) का हिस्सा होने का दावा किया। बाद में सभी छह आरोपियों को जमानत दे दी गई।

गौरतलब है कि यह घटना पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी। जब अल्लू अर्जुन अचानक थिएटर पहुंच गए और उनकी एक झलक पाने के लिए वहां भगदड़ मच गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया।

भगदड़ मामले को लेकर FIR भी दर्ज हुई। वहीं 13 दिसंबर को अल्लू को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उसी दिन उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई और 14 दिसंबर की सुबह वह जेल से रिहा हो गए थे।

हैदराबाद पुलिस का बड़ा दावा

इस मुद्दे पर नेताओं की बयानबाजी और हैदराबाद पुलिस के दावों के बाद विवाद और बढ़ गया है। हैदराबाद पुलिस का दावा है कि उन्होंने थिएटर मैनेजमेंट से एक्टर को न बुलाने के लिए कहा था क्योंकि वो भीड़ को कंट्रोल करने के लिए फोर्स नहीं दे सकते। यही नहीं, पुलिस का ये भी कहना है कि जब अर्जुन अंदर फिल्म देख रहे थे, तब उन्हें महिला की मौत के बारे में बताया गया और थिएटर से तुरंत चले जाने को भी कहा गया, लेकिन वह नहीं गए।

हालांकि एक्टर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आरोपों को खारिज किया और दावा किया कि उन्हें थिएटर मैनेजमेंट ने आकर सूचित किया था कि बाहर भीड़ बेकाबू हो रही है। इसके चलते अल्लू अर्जुन फिल्म को बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के साथ वहां से चले गए थे।

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वाले रेवंत रेड्डी के कार्यकर्ता? CM ने पथराव पर दी प्रतिक्रिया
 

Updated 06:55 IST, December 24th 2024