sb.scorecardresearch

Published 21:03 IST, April 2nd 2024

ब्लैक ड्रेस में हुमा कुरैशी ने दिखाईं अदाएं, ग्लैमरस अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

Huma Qureshi को पिछली बार सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन में रानी भारती के रूप में देखा गया था।

Edited by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Huma Qureshi picture
हुमा कुरैशी का ग्लैमरस लुक | Image: Instagram

Huma Qureshi Pictures: शो 'मैडनेस मचाएंगे-इंडिया को हंसाएंगे' में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं।

इंस्टाग्राम पर हुमा के 8.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्‍होंने अपनी कुछ तस्‍वीरें शेयर की। फोटोज में उन्‍हें गहरी नेकलाइन वाली काली ब्रालेट, मैचिंग लेदर पैंट और नीली डेनिम जैकेट पहने देखा जा सकता है।

एक्‍ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ सुनहरे झुमके, पारदर्शी धूप का चश्मा और चेरी ब्राउन रंग के जूते पहने हुए हैं।

मेकअप के लिए हुमा ने पिंक लिप्स और ग्लॉसी मेकअप को चुना। उन्‍होंनेे अपने बालों को खुला रखा।

पोस्ट को शीर्षक दिया गया, "गैंगस्टर मोड ऑन।''

उन्होंने अपनी पोस्ट में डार्क बॉय के 'गैंगस्टा ट्रैक' की धुन दी।

हुमा को पिछली बार सीरीज 'महारानी' के तीसरे सीजन में रानी भारती के रूप में देखा गया था। इसमें अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

एक्‍ट्रेस अगली फिल्म 'पूजा मेरी जान' में नजर आएंगी।

Updated 21:03 IST, April 2nd 2024