पब्लिश्ड 16:11 IST, January 4th 2025
Allu Arjun: भगदड़ के दौरान महिला की मौत मामले में मिली जमानत, फिर पुष्पा-2 फेम अल्लू अर्जुन क्यों पहुंचे अदालत?
थियेटर भगदड़ में महिला की मौत के मामले में नियमित जमानत मिलने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन आज फिर हैदराबाद के नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट पहुंचे।
Allu Arjun Reached Court: हैदराबाद थियेटर भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में नियमित जमानत मिलने के बाद अभिनेता अल्लू अर्जुन आज फिर हैदराबाद के नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट पहुंचे। अल्लू अर्जुन को कोर्ट ने जमानत के साथ दो 50-50 हजार के जमानती भरने को लिए कहा था, उसी के लिए पुष्पा फेम आज अदालत पहुंचे।
इससे पहले शुक्रवार 3 जनवरी को अभिनेता अल्लू अर्जुन को थियेटर भगदड़ मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोर्ट पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन जमानत दे दी।
कोर्ट ने शर्तों इन शर्तों के साथ दी जमानत
अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि अल्लू अर्जुन को जमानत शर्तों के साथ दी गई है। उन्हें संडे टू संडे पुलिस स्टेशन में हाजरी लगानी होगी। कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या को अदालत ने जमानत दे दी। इसके अलावा अल्लू अर्जुन को 50000-50000 के दो जमानती पेश करने होंगे। FIR को रद्द करने के लिए याचिका हाईकोर्ट में लंबित है। हम हाईकोर्ट में उसे आगे बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे।
4 दिसंबर को हुई थी भगदड़
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ की घटना उस समय हुई जब जब ‘पुष्पा-2’ के प्रदर्शन के दौरान अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए उमड़े प्रशंसकों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसका आठ साल का बेटा घायल हो गया। घटना के बाद शहर की पुलिस ने मृतक महिला के परिवार से मिली शिकायत के आधार पर चिक्कडप्ली थाने में भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और सिनेमाघर के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अपडेटेड 16:16 IST, January 4th 2025