पब्लिश्ड 17:16 IST, September 10th 2024
Devara Trailer Release: खून खराबे से सराबोर जूनियर NTR की 'देवरा पार्ट 1' का ट्रेलर रिलीज, देंखे
Devara Trailer: जूनियर एनटीआर के फैंस को पिछले काफी समय से उनकी अपकमिंग फिल्म देवरा का बेसब्री से इंतजार था, जो अब जाकर खत्म हो चुका है।
Devara Trailer Release: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) और बॉलीवुड की फैशन डीवा जाह्नवी कपूर (Janhavi) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के ट्रेलर का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था। वहीं इस मूवी के पोस्टर और गानों ने इस फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को पहले ही बढ़ा दिया था। हालांकि मेकर्स ने अब जाकर फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
कोराटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के मेकर्स ने हाल ही में इस मूवी के पोस्ट और गानें रिलीज किए थे, जिसके बाद से ही फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे। वहीं इस बीच अब निर्माताओं ने दर्शकों के उत्साह को आसमान तक पहुंचाने के लिए 'देवरा' का धमाकेदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है। ट्रेलर में जूनियर एनटीआर का दमदार अवतार देखने को मिला।
सैफ के साथ दो-दो हाथ करेंगे जूनियर एनटीआर
देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर साउथ डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में खतरनाक विलेन के किरदार में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं, जो जूनियर एनटीआर के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे। देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर साउथ डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में खतरनाक विलेन के किरदार में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं, जो जूनियर एनटीआर के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे। ट्रेलर में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान को क्रूर अवतार में दिखाया गया है। इसकी कहानी समुद्री लुटेरों पर आधारित है। जिसमें दोनों सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर समुद्र की ऊंची लहरों पर सवार होकर एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में सैफ का किरदार बिल्कुल हटकर नजर आ रहा है। कुल मिलाकर निर्माताओं ने बड़े पर्दे पर एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा का वादा किया है।
'देवरा पार्ट 1' की एडवांस बुकिंग पर अच्छा रिस्पॉन्स
देवरा पार्ट 1 के ट्रेलर को मंगलवार की शाम को रिलीज किया गया है, जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Jr. NTR और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के फैंस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए है। वहीं इस फिल्म की अमेरिका में एडवांस बुकिंग पर अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
अपडेटेड 17:59 IST, September 10th 2024