पब्लिश्ड 07:05 IST, October 6th 2024
Devara Day 9 BO: दूसरे वीकेंड आया कमाई में उछाल, 250 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूर Jr NTR की फिल्म?
Devara Day 9 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' अपने दूसरे हफ्ते में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है।
Devara Day 9 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' अपने दूसरे हफ्ते में कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है। कोरतला शिव के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म ने नौ दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर केवल 230 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ साथ जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) और सैफ अली खान ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म ने शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार की थी लेकिन अब धीरे-धीरे इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने डे 9 कितने कमाए
'देवरा- पार्ट 1' ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 215.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है जिसमें हिंदी में उसने 44 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है लेकिन इसका कलेक्शन दिन पर दिन केवल गिरता ही जा रहा है। शुक्रवार यानि 8वें दिन देवरा ने 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
250 करोड़ के आंकड़े से कितनी दूर फिल्म 'देवरा- पार्ट 1'
चूंकि ये वीकेंड चल रहा है तो फिल्म की कमाई में शनिवार को थोड़ा इजाफा देखा गया है। देवरा ने अपनी रिलीज के बाद 9वें दिन यानि दूसरे शनिवार को 8.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें तेलुगू में 5.45 करोड़ रुपए, हिंदी में 3 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 8 लाख रुपए, तमिल में 20 लाख रुपए और मलयालम में 2 लाख रुपए की कमाई की है। इसके बाद फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 230.35 करोड़ रुपए हो गया है।
बात करें इसके वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो 'देवरा' ने केवल तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था। वहीं 9 दिनों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 330 करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुका है।
ये भी पढे़ंः Devara Day 8 BO: दूसरे हफ्ते Jr NTR को लगा करारा झटका! 250 करोड़ के आंकड़े से बहुत दूर है फिल्म
अपडेटेड 07:05 IST, October 6th 2024