पब्लिश्ड 07:30 IST, October 3rd 2024
Devara Day 6 BO: जान्हवी कपूर की 200 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, फिल्म के कलेक्शन में दिखी ग्रोथ
Devara Day 6 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है।
Devara Day 6 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) की पैन-इंडिया फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने बुधवार को अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अच्छी खासी ग्रोथ दिखाई है। लगातार गिरावट के बाद आखिरकार फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है।
कोरतला शिव के निर्देशन में बनी 'देवरा- पार्ट 1' ने केवल छह दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ 200 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली ये जान्हवी कपूर की पहली फिल्म बन गई है।
'देवरा- पार्ट 1' की 200 करोड़ क्लब में बॉस एंट्री
Sacnilk ने फिल्म ‘देवरा’ के छठे दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनके मुताबिक, इसने रिलीज के बाद पहले बुधवार को करीब 20.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि मंडे को फिल्म का कलेक्शन एक दम से नीचे गिर गया था लेकिन उसके बाद से ‘देवरा’ लगातार धीमी रफ्तार में ऊपर आ रही है।
82.5 करोड़ रुपए के साथ धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘देवरा’ ने वीकेंड में भी शानदार कमाई की थी। जहां दूसरे दिन इसने 38.2 करोड़ रुपए तो तीसरे दिन 39.9 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूया। पहले सोमवार को तो कलेक्शन और भी गिर गया था लेकिन मंगलवार से फिर से इसने रफ्तार पकड़ ली है। कल 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती थी, ऐसे में इससे भी सैफ अली खान की फिल्म को फायदा मिला है और मंगलवार को 14 करोड़ रुपए कमाने के बाद इसने बुधवार को 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया है।
जान्हवी कपूर को मिली अपनी पहली 200 करोड़ी फिल्म
अब छह दिनों के बाद फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 207.85 करोड़ रुपए हो गया है। इसी के साथ ये जान्हवी कपूर की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसे बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। इससे पहले उनकी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ ने सबसे ज्यादा कमाए थे। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 74.19 करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि रूही स्टार ने 100 करोड़ ही नहीं, 200 करोड़ क्लब में भी एंट्री ले ली और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा भी कमा लिए हैं।
ये भी पढ़ेंः Devara Day 5 BO: पांचवे दिन Jr NTR की फिल्म का कलेक्शन गिरा, फिर भी सुपरस्टार ने किया बड़ा कमाल
अपडेटेड 07:30 IST, October 3rd 2024