sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:35 IST, October 2nd 2024

Devara Day 5 BO: पांचवे दिन Jr NTR की फिल्म का कलेक्शन गिरा, फिर भी सुपरस्टार ने किया बड़ा कमाल

Devara Day 5 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर की पैन-इंडिया फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' केवल पांच दिनों में 190 करोड़ रुपए के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Jr NTR in a poster of Devara Part 1
जूनियर एनटीआर की देवरा | Image: NTR Arts/X

Devara Day 5 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की पैन-इंडिया फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। पांचवे दिन भी फिल्म ने धुआंधार कमाई की है। अगर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘देवरा’ ने मंगलवार को सोमवार से ज्यादा कमाई की है।

कोरतला शिव के निर्देशन में बनी 'देवरा- पार्ट 1' में जूनियर एनटीआर के साथ साथ जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म ने केवल तीन दिनों में दुनियाभर में 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।

जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ ने पांचवे दिन भी किया कमाल

‘देवरा’ ने 82.5 करोड़ रुपए के साथ भारत में जबरदस्त ओपनिंग की थी। हालांकि, उसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन गिरता ही जा रहा है। उसके बावजूद, फिल्म केवल पांच दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ रुपए के करीब पहुंच चुकी है। मंगलवार यानि पांचवे दिन थोड़ा उछाल लेते हुए, फिल्म ने 1 अक्टूबर को करीब 13.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं, सोमवार को फिल्म ने 12.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। अब इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 186.85 करोड़ रुपए हो गया है।

आज 2 अक्टूबर है यानि गांधी जयंती, ऐसे में फिल्म इस हॉलीडे का अच्छे से फायदा उठा सकती है और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ सकता है। आज के नंबर के बाद, ‘देवरा’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है। 

जूनियर एनटीआर ने अपनी फीस से 211% ज्यादा का कलेक्शन दिया

जूनियर एनटीआर ने केवल पांच दिनों में ‘देवरा’ के लिए ली अपनी फीस से 211% ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। RRR की सुपर सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा ली थी। जहां उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए लिए थे, वहीं ‘देवरा’ के लिए तेलुगु सुपरस्टार ने 60 करोड़ की भारी भरकम फीस ली। 

ये भी पढ़ेंः Devara Day 3 BO: जूनियर NTR के स्टारडम के आगे फीके पड़े अल्लू अर्जुन! Pushpa को ऐसे चटाई धूल

अपडेटेड 07:35 IST, October 2nd 2024