पब्लिश्ड 07:55 IST, September 28th 2024
Devara BO: ओपनिंग डे पर 'देवरा' का तांडव, Jr NTR की फिल्म ने पहले ही दिन कर डाली ताबड़तोड़ कमाई
Devara BO Collection Day 1 : साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गई।
Devara BO Collection Day 1 : साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद एक्टर की फिल्म आई और दर्शकों के दिलों पर छा गई। सामने आई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट यह बताने के लिए काफी है कि फिल्म लोगों को थिएटर्स तक खींचने में कामयाब रही है। साथ ही फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही बड़ा धमाका कर डाला है।
तेलुगु सुपरस्टार जूनियर NTR ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया है। वहीं इस फिल्म के जरिए जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान ने साउथ डेब्यू किया है। तीनों का धांसू किरदार दर्शकों के दिलों पर जादू चलाने में कामयाब हो रहा है। सिनेमाघरों में तगड़ी भीड़ दिख रही है। इस बीच बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है।
ओपनिंग डे पर कमा डाले इतने करोड़
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 'देवरा- पार्ट 1' ने पहले दिन भारत में लगभग 77 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 140 करोड़ की कमाई की है। 6 साल के लंबे समय के बाद जूनियर एनटीआर की सोलो रिलीज के साथ यह उनकी धमाकेदार शुरुआत मानी जा रही है।
समुद्री लुटेरों पर आधारित है फिल्म की कहानी
बता दें कि जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' में अपना जादू बिखेरने में कामयाब हो रही है। फिल्म की कहानी समुद्री लुटेरों पर आधारित है, जिसमें दोनों सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर समुद्र की ऊंची लहरों पर सवार होकर एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं तो दूसरी ओर सैफ का किरदार बिल्कुल हटकर नजर आ रहा है। फिल्म में एक्शन सीक्वेंस काफी कमाल के हैं। कुल मिलाकर निर्माताओं ने बड़े पर्दे पर एक हाई-ऑक्टेन ड्रामा का वादा किया है।
अपडेटेड 07:55 IST, September 28th 2024