Published 20:56 IST, July 25th 2024
31 साल की उम्र... 2 साल में दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, खास अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। उन्होंने बेबी बंप की फोटो शेयर की। साथ ही यूनिक कैप्शन के साथ गुड न्यूज दी।
Pranitha Subhash Second Pregnancy: साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपने काम और नाम का डंका बजाने वाली एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष को लेकर एक खबर सामने आ रही है। यह न्यूज उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही यूनिक कैप्शन के साथ गुड न्यूज शेयर की।
प्रणिता सुभाष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने डेनिम और ब्लैक टी शर्ट पहनी हुई है। इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीरें शेयर करते हुए प्रणिता ने कैप्शन में लिखा है, 'राउंड 2... पैंट अब फिट नहीं होती!' एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई उन्हें दूसरे बच्चे के लिए बधाई दे रहा है।
एक्ट्रेस ने दो साल में दूसरी बार दी गुड न्यूज
कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्टिंग से फैंस के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाली प्रणिता सुभाष ने साल 2021 में बिजनेसमैन नितिन राजू संग शादी की और एक साल बाद ही उन्होंने साल 2022 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद प्रणिता ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया। वहीं अब उनकी बेटी 2 साल की हो चुकी है और एक्ट्रेस ने सेकंड बेबी की न्यूज फैंस के साथ शेयर की।
साउथ इंडियन ड्रेस में मां-बेटी ने जीता सबका दिल
प्रणिता सुभाष अपनी प्यारी बेटी के साथ एक से बढ़ एक प्यारी तस्वीरें पोस्ट करती रहती है, जिसमें मां-बेटी के खास पलों की झलक देखने को मिलती है। एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले बेटी संग कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी दक्षिण भारतीय परिधान में सजी हुई थीं और बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। साथ ही एक्ट्रेस भी साउथ इंडियन स्टाइल में तैयार हुईं थी और उनकी खूबसूरती देख हर किसी को अपना दीवाना बना रही थी।
Updated 20:57 IST, July 25th 2024