sb.scorecardresearch

Published 23:56 IST, December 13th 2024

Allu Arjun News: जेल में कटेगी अल्लू अर्जुन की रात, शनिवार सुबह होगी रिहाई

Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन को कोर्ट से जमान मिलने के बाद भी उन्हें आज की रात जेल में ही बिताना पड़ेगा। शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन की रिहाई होगी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Allu Arjun will Spend Night in Jail.
अल्लू अर्जुन की शनिवार की सुबह होगी रिहाई। | Image: Republic Digital

Allu Arjun News: अल्लू अर्जुन की रिहाई को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी उन्हें आज की रात जेल में गुजारनी पड़ेगी। जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर, शनिवार की सुबह उनकी रिहाई होगी।

अभिनेता अल्लू अर्जुन की रिहाई पर एडिशनल डीसीपी टास्क फोर्स श्रीनिवास राव ने कहा, "उन्हें (अल्लू अर्जुन) कल सुबह रिहा कर दिया जाएगा। मुझे कारण नहीं पता। उन्हें कल सुबह रिहा कर दिया जाएगा।" तेलंगाना हाई कोर्ट ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ के 2020 के मामले का जिक्र भी किया। लगभग दो घंटे तक दलीलें सुनने के बाद, जस्टिस जुव्वाडी श्रीदेवी ने आदेश सुनाते हुए कहा, "मैं अर्नब गोस्वामी मामले के बाद, सीमित अवधि के लिए अंतरिम जमानत देने के लिए इच्छुक हूं। गिरफ्तारी के बाद जेल अधीक्षक को बांड दिया जाना चाहिए।"

वरिष्ठ वकील एस निरंजन रेड्डी ने कहा, “अर्नब के मामले में, गिरफ्तारी के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था। मैंने गिरफ्तारी से पहले अदालत का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जब कोई प्रथम दृष्टया मामला नहीं बनता है, तो अदालत अंतरिम जमानत दे सकती है।”

क्या है अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का पूरा मामला?

बता दें, 'पुष्पा-2: द रूल' के रिलीज के एक दिन पहले यानि 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई।  इसके बाद महिला के परिवार ने अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी मामले में 13 दिसंबर 2024 को एक्टर को गिरफ्तार कर उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

कुछ ही घंटों बाद एक्टर को मिली जमानत

हालांकि, न्यायिक हिरासत के कुछ ही घंटों में अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई। अदालत ने एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी है। वहीं जमानत के पहले मृतक महिला के पति भास्कर ने कहा कि वह केस वापस लेने को तैयार है, साथ ही यह भी कहा कि भगदड़ या उनकी पत्नी की मौत से अल्लू अर्जुन का कोई संबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन बेल में हाईकोर्ट ने दिया अर्नब गोस्वामी मामले का उदाहरण, कहा-'न्याय और निष्पक्षता...'

Updated 00:14 IST, December 14th 2024