sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:26 IST, December 14th 2024

झुके पुष्‍पा, छुए पैर, मां ने उतारी नजर...एक रात जेल काट जब घर पहुंचे अल्लू अर्जुन तो ऐसे हुआ स्वागत

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह जेल से रिहा होकर घर वापस आ गए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सपोर्ट करने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Allu Arjun returns home
अल्लू अर्जुन लौटे घर | Image: ANI

Allu Arjun : अल्लू अर्जुन शनिवार की सुबह जेल से रिहा होकर बाहर आ गए हैं। एक रात हवालात में गुजारने के बाद वो हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने घर पहुंचे। घर पहुंचते ही सबसे पहले उनकी नजर उतारी गई। उन्होंने अपनी मां के पैर छुए और उन्हें तुरंत गले लगा लिया। फिर एक्टर ने बाहर खड़ी मीडिया से बातचीत में सपोर्ट करने के लिए अपने फैंस का धन्यवाद किया।

उन्हें हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। कल उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी गई थी जिसके बाद उन्हें आज चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। 

अल्लू अर्जुन ने रिहाई के बाद किसे कहा थैंक्यू?

जेल में एक रात काटने के बाद जब अल्लू अर्जुन अपने घर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनकी मां भावुक हो गई थीं। उनकी एक झलक पाने के लिए घर के बाहर फैंस की भीड़ भी जमा हो गई। फिर एक्टर ने अपने घर के बाहर मीडिया से बातचीत में अपनी रिहाई को लेकर बात की। उन्होंने कहा- "मैं प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं सेफ हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और पूरा सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी।''

तेलुगू सुपरस्टार ने आगे कहा कि जो भी हुआ, वो उनके कंट्रोल में नहीं था। वो पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनका पूरा साथ देंगे। अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर जाते रहे हैं लेकिन कभी पहले ऐसा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने हाथ जोड़कर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगी और सपोर्ट के लिए फैंस का धन्यवाद किया।

"अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं…"

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन के खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें सशर्त चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने एक्टर को 50 हजार रुपये का निजी बॉड भरने और जांच में पूरा सहयोग करने की शर्त के साथ अंतरिम जमानत दी।

इस बीच, मृतका के पति ने अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला वापस लेने के लिए कहा है। उन्होंने कहा था कि जो भी हुआ, उसमें एक्टर की गलती नहीं थी। इससे एक्टर का कोई लेना-देना नहीं था।

ये भी पढ़ेंः Allu Arjun Arrest: पत्नी संग चाय, बालों पर फेरा हाथ और फिर मुस्कुराए... गिरफ्तारी से पहले का VIDEO

अपडेटेड 09:29 IST, December 14th 2024