sb.scorecardresearch

Published 10:44 IST, December 22nd 2024

भगदड़ हादसे पर अल्लू अर्जुन मुस्काए, फिर बोले- अब होगी Pushpa 2 हिट... औवेसी के दावे से मची सनसनी

Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ था। अकबरुद्दीन ओवैसी ने अब अल्लू अर्जुन को जमकर घेरा है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Allu Arjun was arrested in December 14 in relation to a stampede case
अल्लू अर्जुन | Image: Mythri Movie Makers/X

Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ का मामला लगातार चर्चा में बना हुआ था। ये हादसा ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ था जब अचानक अल्लू अर्जुन थिएटर में आ गए और भीड़ बेकाबू हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया। अब ये मुद्दा 21 दिसंबर को तेलंगाना विधानसभा में भी उठाया गया।

AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने विधानसभा में संध्या थिएटर भगदड़ मामले को उठाते हुए तेलुगु सुपरस्टार की जमकर आलोचना की जिसके बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने भी मामले पर नाराजगी जताई है।

“हादसे पर अल्लू अर्जुन बोले- अब ‘पुष्पा 2’ हिट होगी”

भगदड़ की घटना के बारे में बोलते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं उस मशहूर फिल्म स्टार का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक, जब उस फिल्म स्टार को बताया गया कि बाहर भगदड़ मची है, थिएटर में दो बच्चे गिर गए और एक महिला की मौत हो गई है, तब उस स्टार ने मुस्कुराते हुए कहा था कि ‘फिल्म अब हिट होने वाली है।’

उन्होंने आगे कहा- "घटना के बावजूद अल्लू अर्जुन फिल्म देखते रहे और भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए थिएटर से बाहर निकल गए। अब वो ये मैसेज दे रहे हैं कि सरकार जुल्म कर रही, अन्याय कर रही। उन्होंने जाकर उनका (घायलों का) हाल जानने की भी जहमत नहीं उठाई।”

अल्लू अर्जुन ने दिया आरोपों पर जवाब

वहीं, सीएम रेड्डी ने आरोप लगाया कि बिना पुलिस की अनुमति मिले अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर गए थे। भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी वो थिएटर से बाहर नहीं गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाला।

अब अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पूरे विवाद पर सफाई दी और कहा कि "अगर अनुमति नहीं होती तो वो हमें वापस लौटने के लिए कह देते। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। मैंने उसका पालन किया होता। इस तरह की कोई भी जानकारी मुझे नहीं दी गई।" 

ये भी पढ़ेंः 'सालों की कमाई इज्जत और चरित्र की हो रही हत्या...' थिएटर मामले पर Allu Arjun क्या-क्या बोले

Updated 10:44 IST, December 22nd 2024