sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:29 IST, January 12th 2025

कानूनी पचड़े में फंसे राणा दग्गुबाती, वेंकटेश; हैदराबाद के होटल में तोड़फोड़ करने का आरोप, FIR दर्ज

Rana Daggubati: साउथ सुपरस्टार वेंकटेश और उनके परिवार के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने डेक्कन किचन होटल में तोड़फोड़ करने पर आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Rana Daggubati will host The Rana Daggubati Show for Prime Video
Rana Daggubati | Image: Rana Daggubati/Instagram

Rana Daggubati: साउथ सुपरस्टार वेंकटेश (Venkatesh) और उनके परिवारवालों के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने फिल्म नगर में डेक्कन किचन होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है। सिटी कोर्ट के निर्देश पर फिल्म नगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। 

FIR में निर्माता दग्गुबाती सुरेश को आरोपी नंबर एक (ए1), उनके भाई दग्गुबाती वेंकटेश को ए2, सुरेश के बेटे और एक्टर दग्गुबाती राणा को ए3 और राणा के भाई और निर्माता दग्गुबाती अभिराम को ए4 के रूप में नामित किया गया है।

दग्गुबाती परिवार के खिलाफ FIR दर्ज

ये मामला IPC की धारा 448, 452, 458 और 120बी के तहत अतिक्रमण और आपराधिक साजिश के तहत दर्ज किया गया है। नामपल्ली कोर्ट ने शनिवार को पुलिस को मामला दर्ज करने और अदालत के आदेशों के उल्लंघन के लिए एक्शन लेने का निर्देश दिया था। आपको बता दें कि कोर्ट ने वेंकटेश और उनके परिवारवालों के खिलाफ अवैध विध्वंस का आरोप लगाते हुए नंद कुमार की शिकायत के आधार पर आदेश जारी किया है। 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सिटी सिविल कोर्ट से लंबित रोक और तेलंगाना हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद, आरोपियों ने अवैध रूप से प्रॉपर्टी में एंटर किया और असामाजिक तत्वों की मदद से नुकसान पहुंचाया। नवंबर 2022 में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने दग्गुबाती परिवार से पट्टे पर ली गई जमीन पर नंद कुमार द्वारा निर्मित होटल और आसपास की संरचनाओं को आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया था।

दग्गुबाती परिवार पर होटल में तोड़फोड़ करने का आरोप

तब नंद कुमार ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। जनवरी 2024 में दग्गुबाती परिवार ने होटल को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। फिर नंद ने अदालत के आदेशों के उल्लंघन के लिए नामपल्ली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दावा किया कि इस तोड़फोड़ से उन्हें 20 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच करने का आदेश दिया। 

ये भी पढे़ंः अब कैसी है टीकू तलसानिया की तबीयत? बेटी ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, बोलीं- हमारे लिए भावुक समय है...

अपडेटेड 23:30 IST, January 12th 2025