sb.scorecardresearch

Published 07:37 IST, October 26th 2024

जेल से आते ही इस मशहूर एक्टर ने की चौथी शादी, जमकर हुए ट्रोल तो बोले- उम्मीद है ये वाली भी...

Bala: मलयालम एक्टर बाला इन दिनों अपनी चौथी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने ट्रोल होने पर रिएक्ट किया है और कहा कि ये उनकी आखिरी शादी होगी।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Bala
Bala | Image: Instagram

Bala: मलयालम एक्टर बाला इन दिनों अपनी चौथी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पूर्व-पत्नी अमृता सुरेश ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया था। फिर जमानत पर बाहर आने के बाद बाला ने चौथी बार शादी कर ली। उन्होंने अपनी ही कजिन कोकिला को अपना जीवनसाथी बनाया है। बाला को काफी ट्रोल किया जा रहा था जिसपर अब एक्टर ने रिएक्ट किया है।

चार-चार शादियां करने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग बाला को काफी ट्रोल कर रहे थे और उनकी आलोचना भी हो रही थी। ये बवाल इतना बढ़ गया था कि एक्टर को खुद आगे आकर फैंस को आश्वासन देना पड़ा कि उन्हें उम्मीद है कि ये उनकी आखिरी शादी होगी।

चार-चार शादियों को लेकर ट्रोल होने पर बोले बाला

हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बाला ने उम्मीद जताई कि उनकी जिंदगी का ये नया चैप्टर अच्छा रहेगा। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से ट्रोलिंग को लेकर भी रिएक्ट किया और कहा कि वो और उनकी पत्नी समझ सकते हैं कि उनके बारे में इतना नेगेटिव क्यों लिखा जा रहा है। 

उनके मुताबिक, “कई लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया, लेकिन कई ट्रोल भी सामने आए हैं। यह मेरी आखिरी शादी है। जब मैंने कोकिला से पूछा कि क्या वह ट्रोल्स से दुखी हैं तो उन्होंने कहा- नहीं। जब मैंने पूछा क्यों, तो उन्होंने कहा कि वो मलयालम नहीं जानती। मेरे पास ट्रोल्स और नेगेटिव कमेंट करने वालों के लिए एक सलाह है; यदि आप ट्रॉल्स में कुछ अंग्रेजी जोड़ दें तो हम समझ जाएंगे। अगर यह सब मलयालम में है तो हम समझ नहीं पाएंगे। खैर जो भी हो, सब ठीक से रहें”।

बाला को बचपन से चाहती हैं कोकिला

बाला और कोकिला की शादी 23 अक्टूबर को केरल के कलूर पावाकुलम मंदिर में हुई थी। पहले मीडिया से बातचीत में कोकिला ने खुलासा किया था कि वो बचपन से एक्टर से प्यार करती आ रही हैं। उन्होंने इस बारे में अपनी सीक्रेट डायरी में भी लिखा था। जब एक्टर ने वो डायरी पढ़ी तो उन्हें अहसास हुआ कि सच्चा प्यार क्या होता है। आपको बता दें कि कोकिला बाला के मामा की बेटी हैं।

ये भी पढ़ेंः 41 की उम्र में एक्टर ने की चौथी शादी तो मचा बवाल, लाइमलाइट में आई Serial Monogamy, क्या होता है ये?

Updated 07:37 IST, October 26th 2024