Published 19:57 IST, December 10th 2024
गायक सोनू निगम का आरोप: मुख्यमंत्री व अन्य लोग उनके कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चले गए
पार्श्व गायक सोनू निगम ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य प्रतिनिधि सोमवार रात उनके संगीत कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए।
पार्श्व गायक सोनू निगम ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य प्रतिनिधि (डेलिगेट) सोमवार रात उनके संगीत कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए। निगम के अनुसार, इस तरह का व्यवहार संगीत और कला की देवी सरस्वती का "अपमान" है। जयपुर में आयोजित 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट' में भाग लेने आए प्रतिनिधियों के लिए होटल रामबाग पैलेस में सांस्कृतिक संध्या में सोनू निगम का भी शो रखा गया था।
"ये दिल दीवाना", "सूरज हुआ मद्धम", "अभी मुझमें कहीं" और "ऐसा पहली बार हुआ है" जैसे गानों के लिए मशहूर निगम ने कार्यक्रम के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो में कहा कि अगर कोई व्यक्ति कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ना चाहता है, तो उसे आना ही नहीं चाहिए।
गायक ने कहा, "मैंने देखा कि मुख्यमंत्री साब और बाकी भी जो लोग थे वे सब उठके चले गए। उनके जाते ही जितने भी डेलिगेट थे वे भी चले गए। मेरा सभी राजनीतिक नेताओं से निवेदन है कि अगर आप ही अपने कलाकार की कद्र नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे? वो भी क्या सोचते होंगे?”
उन्होंने कहा, “मेरा आपसे निवेदन है कि अगर आपको उठ कर जाना होता है तो आप आया मत करो या शो शुरू होने से पहले चले जाया करो। किसी भी कलाकार की प्रस्तुति के बीच में उठ कर जाना बड़ी नाकदरी है। ये सरस्वती का अपमान है।”
निगम ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रतिनिधियों के कार्यक्रम से चले जाने पर ध्यान नहीं दिया था।
उन्होंने कहा, "लेकिन बाद में मुझे (सोशल मीडिया पर) लोगों से कई संदेश आए कि आप लोगों को ऐसे शो नहीं करने चाहिए। आपको राजनीतिक नेताओं के लिए प्रस्तुति नहीं देनी चाहिए क्योंकि अगर वे उठकर जाते हैं तो यह कला की कद्र नहीं होती।”
गायक ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि आप लोग व्यस्त हैं,आप लोगों के पास बहुत काम होते हैं। आप सारी जिम्मेदारियां संभालते हैं तो एक शो में बैठकर आपको अपना समय खराब नहीं करना चाहिए। आप पहले ही चले जाया करो। बहुत विनम्रता से, यह आप सभी से अनुरोध है।”
जयपुर में तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान समिट’ सोमवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था।
Updated 19:57 IST, December 10th 2024