पब्लिश्ड 10:42 IST, January 5th 2025
ऐसे हुई थी Chahal-Dhanashree की मुलाकात, शादी के 4 साल बाद ले रहे तलाक? जानिए दोनों में से कौन ज्यादा अमीर
Chahal-Dhanashree Net Worth: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक लेने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं।
Chahal-Dhanashree Net Worth: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि वो अपनी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से अलग हो रहे हैं। ऐसे में फैंस कपल की लव स्टोरी और उनकी नेट वर्थ जानने के लिए बेताब हो रहे हैं।
जब भी किसी सेलिब्रिटी कपल के तलाक की खबरें आती हैं तो लोग सबसे पहले ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि सेपरेशन की वजह क्या है और एलिमनी कितनी मिल रही है। इस बीच, हम आपको बताते हैं कि चहल और धनश्री में से कौन ज्यादा अमीर है।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की नेट वर्थ
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोर रही हैं। फिर जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया तो इन अफवाहों को और हवा मिल गई। क्रिकेटर ने तो अपने अकाउंट से धनश्री के साथ की तस्वीरें भी हटा दी हैं, हालांकि एक्ट्रेस-डांसर ने अभी तक चहल के साथ वाली तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं।
बात करें नेट वर्थ की तो कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की कथित तौर पर कुल संपत्ति लगभग 25 करोड़ रुपये है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं और जल्द ही एक तेलुगु फिल्म में भी डेब्यू करने वाली हैं। बता दें कि वो एक डेंटिस्ट थीं जब डांस में अपना करियर बनाने के लिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने लगीं।
दूसरी ओर युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति 45 करोड़ रुपये बताई जाती है। उन्हें हाल ही में IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। अपने क्रिकेटिंग करियर के साथ-साथ वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की लव स्टोरी
चहल और धनश्री की लव स्टोरी तब शुरू हुई थी जब क्रिकेटर ने डांस सीखने के लिए वर्मा की यूट्यूब क्लास के लिए साइन अप किया। फिर देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने जल्द ही अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। कपल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक ग्रैंड इवेंट में शादी रचाई थी।
अपडेटेड 10:42 IST, January 5th 2025