sb.scorecardresearch

Published 23:55 IST, December 20th 2024

'हम बिहार के हैं, पढ़ाई में आगे और थेथरई में भी आगे...', अक्षरा सिंह ने ऐसा क्यों कहा?

अक्षरा सिंह ने बिहार का होने पर गर्वित महसूस करते हुए कहा कि मुझे कम आंकने की कोशिश की गई है। हम पढ़ाई में ही नहीं थेथरई में भी आगे ही रहते हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Akshara Singh
Akshara Singh | Image: Republic

R Bharat Sangam: पॉपुलर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने रिपब्लिक भारत के कार्यक्रम  साहित्य, सुर और शक्ति संगम में अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए। इस मौके पर उन्होंने कई विषयों पर बातचीत की और अपने विचार रखे। उन्होंने एक लाइन ऐसी कही जिसने हर किसी का ध्यान तो खींचा ही... साथ ही चेहरे पर मुस्कान भी बिखेर दी।

दअरसल, अक्षरा सिंह ने बिहार का होने पर गर्वित महसूस करते हुए कहा कि मुझे कम आंकने की कोशिश की गई है। हम पढ़ाई से लेकर हर चीज में आगे हैं। इतना ही नहीं हम थेथरई में भी आगे ही रहते हैं।

जबरदस्ती के थेथरई में भी बिहार आगे- अक्षरा

भोजपुरी एक्ट्रेस ने अपने वायरल गाने 'इधर आने का नहीं...' पर बात करते हुए कहा, 'मैं खुलकर कहती हूं कि मैं बहुत बड़ी तुर्रम खां सिंगर नहीं हूं। मुझे कहीं न कहीं यहां पर भी आंकने की कोशिश की गई। तो जबरदस्ती के थेथरई में भी बिहार आगे रहता है। हम पढ़ाई से लेकर हर चीज में आगे हैं। संस्कृतियों को लेकर चलते हैं। हालांकि कहीं न कहीं हम थेथरई में भी आगे ही रहते हैं। तो जहां कम आंकने की बात करें तो हमने वहां पर भी सबको लपेट लिया है।' उनकी इसी बात पर हॉल में ठहाके लगने लगे।'

'अब भी कहीं न कहीं हमारा समाज पीछे…'

इस खास मौके पर अक्षरा ने नारी शक्ति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 'हम सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन अब भी कहीं न कहीं हमारा समाज पीछे दिखाई देता है। हम समानांतर लेवल की बात करते हैं। हालांकि अभी की लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं और हमारे जैसी लड़कियां आती ही जाएंगी। मुझे लगता है कि आने वाले समय पर बड़े लेवल पर लड़कियां ही समाज में राज करने वाली हैं। लड़कियां पुरुष से कहां कम है? जो लड़कियों को कम आंकते हैं वो कमजोर हैं।'

''इधर आने का नहीं...' 500 मिलियन पहुंचने पर सरप्राइज'

इस दौरान उनके हाल ही में वायरल हुए गाने की कुछ लाइनें भी अक्षरा ने गुनगुनाईं। उन्होंने कहा कि 'मेरा गाना 500 मिलियन क्रॉस कर गया है। जिस गाने का नाम है 'इधर आने का नहीं...' ये मैंने तुक्के में यानि यूं ही गा दिया था। ये कैसे 500 मिलियन पहुंच गया मुझे यकीन ही नहीं हुआ। ये रैप सॉन्ग है। मैं बहुत सरप्राइज हूं।'

इन कलाकारों ने भी जमाई महफिल

बता दें कि R Bharat संगम कार्यक्रम में अक्षरा सिंह से पहले अनु कपूर, रघुवीर यादव, मनोज तिवारी, यामी गौतम, अनुपम खेर, विक्रांत मेैेसी समेत तमाम कलाकारों ने रिपब्लिक के मंच पर महफिल जमाई।

Loading...

यह भी पढ़ें: घर वाले इंजीनियर या डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन कैसे बन गए एक्टर? कार्तिक आर्यन ने बताई पूरी कहानी

Updated 03:56 IST, December 21st 2024