Published 11:11 IST, July 2nd 2024
थाईलैंड की नानी ने दुनिया को रुलाया, थिएटर्स दे रहे दर्शकों को टिशू, कमजोर दिल वाले ना देखें फिल्म!
How to Make Millions Before Grandma Dies: थाईलैंड की ये फिल्म रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
How to Make Millions Before Grandma Dies: कला कोई सरहद, कोई भाषा नहीं देखती। यही कारण है कि थाईलैंड की एक फिल्म इन दिनों दुनियाभर में धमाल मचा रही है। इस साल अप्रैल में रिलीज हुई इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। क्रेज ऐसा कि फिलिपींस में एक थिएटर को अपने स्क्रीन्स बढ़ाने पड़े। इस चर्चित फिल्म का नाम है- “हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंड मां डाइज”।
थाईलैंड की ये फिल्म रिलीज होने के कुछ ही दिनों बाद साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई और पूरी दुनिया की अटेंशन अपनी ओर खींच ली। खासतौर पर साउथ एशिया में फिल्म की ज्यादा दीवानगी देखी जा रही है।
थाईलैंड की ये फिल्म कमजोर दिल वाले ना देखें…
थाईलैंड की नानी दर्शकों को खूब रुला रही हैं। यही कारण है कि थाईलैंड के काफी सिनेमाघरों में फिल्म देखने आए दर्शकों को थिएटर वाले टिशू पेपर और पानी की बोतल भी मुहैया करा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि “हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंड मां डाइज” देखने के बाद लोग अपने आंसू काबू नहीं कर पाएंगे और सिनेमा हॉल के अंदर ही रो पड़ेंगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
Pat Boonnitipat के निर्देशन में बनी इस फिल्म में थाई सुपरस्टार पुट्टीपोंग अस्सरत नकुल ने एम नाम का अहम किरदार निभाया है। वह अपनी नानी की देखभाल करने के लिए अपनी नौकरी छोड़ देता है। उसकी नानी स्टेज 4 के कैंसर से पीड़ित हैं। हालांकि, वो उनके साथ रहने केवल इसलिए आता है क्योंकि उसके दिल में प्रॉपर्टी हथियाने का लालच होता है।
पैसों से बढ़कर होता है परिवार
नानी के घर वो देखता है कि कैसे उसके दोनों ही मामा को अपनी मां से फर्क नहीं पड़ता। एक मामा नानी से पैसे चुराता तो दूसरा मामा केवल अपनी पत्नी और बच्चों में ही लगा रहता है। इससे एम (पुट्टीपोंग) को पता लगता है कि फैमिली बॉन्डिंग कितनी अहम चीज होती है और परिवार पैसों से काफी बढ़कर होता है। फिर वो सच्चे मन से अपनी नानी की देखभाल करना शुरू कर देता है।
फिल्म देखने के बाद लोग अपनी भावनाएं काबू नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को अहसास हो रहा है कि परिवार चाहे कैसा भी हो लेकिन उसका साथ कभी नहीं छोड़ा जा सकता। वहीं, बहुत से युवाओं का कहना है कि इस फिल्म को देखने के बाद वह अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ और वक्त बिताना चाहते हैं।
थाईलैंड की फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर इस फिल्म ने जैसे एक चर्चा ही शुरू कर दी है। “हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंड मां डाइज” लोगों को खूब रुला रही है। टिकटॉक पर भी लोग लगातार रील्स बनाकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
ये फिल्म 4 अप्रैल 2024 को थाईलैंड में रिलीज हुई थी और अब इंडोनेशिया, सिंगापुर और मलेशिया के बॉक्स ऑफिस पर भी कब्जा जमाकर बैठी है। फिल्म ने अबतक दुनियाभर में करीब 225 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई कर ली है।
Updated 11:54 IST, July 2nd 2024