sb.scorecardresearch

Published 14:55 IST, August 25th 2024

Tejasswi Prakash ने लिया मां के पकाए खाने का स्‍वाद, दिखाई मील की झलक

'स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर', 'पहरेदार पिया की', 'बिग बॉस 15' और कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट में नजर आने वाली अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने अपने 'मील' की झलक दिखाई।

Follow: Google News Icon
  • share
Tejasswi Prakash
Tejasswi Prakash | Image: ians

'स्वरागिनी-जोड़े रिश्तों के सुर', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया', 'बिग बॉस 15' और कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट में नजर आने वाली अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने अपने 'मील' की झलक दिखाई। हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में अपनी मां के पकाए खाने की एक झलक शेयर की, इसमें कटोरी भर कर चिकन करी और ज्वार की रोटी थाली में परोसी गई है।

तेजस्वी ने तस्वीर पर लिखा…

उन्होंने तस्वीर पर लिखा, “मां स्पेशल”। 'बिग बॉस 15' की विजेता तेजस्वी के इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। तेजस्वी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2012 में थ्रिलर शो '2612' से की थी, जिसमें उन्होंने रश्मि भार्गव की भूमिका निभाई थी। 2013 में उन्होंने जय सोनी के साथ शो 'संस्कार धरोहर अपनों की' में धरा वैष्णव का किरदार निभाया था। उन्होंने 'स्वरागिनी - जोड़े रिश्तों के सुर', 'पहरेदार पिया की', 'रिश्ता लिखेंगे हम नया', 'कर्ण संगिनी', 'सिलसिला बदलते रिश्तों का 2' जैसे डेली सोप में अभिनय किया। तेजस्वी ने स्टंट-आधारित रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 10' में भी भाग लिया था।

अभिनेत्री 2021 से करण कुंद्रा को डेट कर रही हैं। वे पहली बार 'लेडीज वर्सेज जेंटलमेन' में काम करते हुए मिले थे और दोनों ने 'बिग बॉस 15' में डेटिंग शुरू की थी। अभिनेत्री को पिछली बार 'नागिन 6' में देखा गया था, जबकि करण को पिछली बार रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज अभिनीत फिल्म 'तेरा क्या होगा लवली' में देखा गया था। वह वर्तमान में सेलिब्रिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' में नजर आ रहे हैं। हाल ही में तेजस्वी करण के साथ यूरोप में छुट्टियां मनाने गई थीं। उन्होंने लंदन की सड़कों पर घूमते हुए अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं।

सेंट्रल लंदन रेलवे टर्मिनस मैरीलेबोन स्टेशन पर क्लिक की गई एक तस्वीर में उन्हें ट्यूब पिंक चेकर्ड टॉप और मैचिंग फ्रिल स्कर्ट पहने देखा जा सकता है। उन्‍होंने अपने इस लुक को ब्लैक बूट्स के साथ पूरा किया था।

(Note: इस IANS कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

ये भी पढ़ें - Nia सुबह नहीं उठ पातीं जल्दी, बोलीं याद नहीं कब किया था आखिरी बार नाश्ता

Updated 14:57 IST, August 25th 2024