पब्लिश्ड 07:22 IST, September 4th 2024
Stree 2: 20 दिनों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बनकर टूट रही फिल्म, Pathaan की कर दी छुट्टी!
Stree 2 Day 20 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं। अब उसने 'पठान' को भी पछाड़ दिया है।
Stree 2 Day 20 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं और इन 20 दिनों में फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड कर लिए हैं। मैडॉक फिल्म्स का ये वेंचर अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है।
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित फिल्म ने तीसरे मंगलवार को भी अच्छी खासी कमाई कर ली है जिसके बाद कुल कमाई 500 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई है।
‘स्त्री 2’ ने 20 दिन बाद कितना किया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
‘स्त्री 2’ ने हॉरर-कॉमेडी जॉनर में एक माइलस्टोन सेट कर लिया है। फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 20 दिनों के बाद भी लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर भाग रहे हैं। अब Sacnilk ने इसके 20वें दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं जिनकी माने तो, ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के बाद तीसरे मंगलवार को 6 करोड़ रुपए की कमाई की है।
इसका मतलब है कि अब 20 दिनों के बाद ‘स्त्री 2’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 492.80 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म तीसरे हफ्ते में भी शानदार परफॉर्म कर रही है। आज या कल में फिल्म आराम से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर जाएगी और 500 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री मार लेगी। इसी के साथ ‘स्त्री 2’ इस क्लब में एंटर करने वाली पहली नॉन-एक्शन फिल्म बनकर इतिहास रच देगी।
‘स्त्री 2’ ने ‘पठान’ को भी छोड़ा पीछे
20 दिनों के बाद इतनी कमाई करना बहुत बड़ी बात है। पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के लिए भी ये बड़ा स्ट्रगल था लेकिन श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ ने उससे करीब 70% ज्यादा कमाई कर डाली है। ‘पठान’ ने 20वें दिन 4.20 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं बात करें ‘गदर 2’ की तो तीसरे मंगलवार के कलेक्शन के मामले में ‘स्त्री 2’ ने उसे भी धूल चटा दी है। सनी देओल की फिल्म ने तीसरे मंगलवार को 5.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
अपडेटेड 07:22 IST, September 4th 2024