sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:58 IST, June 14th 2024

बीच सड़क ऐसा थप्पड़ नहीं देखा होगा... प्रैंक के चक्कर में बुरा फंसा शख्स, हॉर्न की आवाज पड़ गई धीमी

सोशल मीडिया पर एक प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़के को प्रैंक करना भारी पड़ गया। इसमें प्रैंक करने वाले को ही झंनाटेदार चाटा पड़ जाता है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Prank video viral
प्रैंक वीडियो वायरल | Image: X

Prank Video Viral: जब से इंटरनेट पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर रील्स का ऑप्शन आया है, लोगों पर वीडियो बनाने और वायरल होने का अलग ही शुरूर छाया हुआ है। इसके लिए न तो वह जगह देखते हैं और न ही समय बस वीडियो बनाने लगते हैं। जब आप सोशल मीडिया पर एक्टिव होते हैं, तो कई वीडियोज आपकी नजर में आते हैं, जिन्हें देखकर कई बार हंसने पर मजबूर हो जाते हैं, तो कई बार इमोशनल हो जाते हैं, लेकिन इन दिनों जो क्लिप वायरल हो रही है, उसे देखने के बाद आप कभी किसी के साथ प्रैंक करने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।

सोशल मीडिया पर आपने देखा होगा लोग तरह-तरह के वीडियोज बनाते हैं। कभी डांस के तो कभी सिंगग तो कई बार मजेदार वीडियो बनाते हैं। वहीं कई बार वह लोगों को हंसाने और डराने के लिए प्रैंक वीडियो भी क्रिएट करते हैं। हालांकि कभी-कभी वह अपने कंटेट के चक्कर में लोगों को परेशान भी कर देते हैं। ऐसा ही कुछ लेटेस्ट वीडियो में भी हुआ, लेकिन यहां उनका प्रैंक उन्हीं पर भारी पड़ जाता है। ऐसे में अब कभी भी वह प्रैंक करने की भूल नहीं करेंगे।

प्रैंक करने वालों पर ही उल्टा पड़ गया उनका दांव

वायरल हो रहे इस प्रैंक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर HasnaZarooriHai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के मिलकर रोड़ पर आने-जाने वालों के साथ प्रैंक कर रहे थे। वह लोगों के कान के पास जाकर भोपू बजा रहें, लेकिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ जाता है। दरअसल, एक शख्स रोड़ से जा रहा होता है, तभी प्रैंक करने वालो लड़कों में से एक आता है और उसके कान के पास भोपू बजाता है, लेकिन यह उस शख्स को पसंद नहीं आता है।

गुस्साएं शख्स ने लगाया झंन्नाटेदार थप्पड़

वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि प्रैंक का शिकार हुए शख्स को यह पसंद नहीं आता है और वह गुस्से में आ जाता है, जिसके बाद वह पलटकर आता है और उस लड़के के कान के नीचे बीच रोड़ पर ही इतनी तेज थप्पड़ मारता है कि उसकी आवाज उसके भोपू से भी तेज होती है। थप्पड़ की आवाज से ही पता लगाया जा सकता है कि वह शख्स कितने गुस्से में था। वहीं प्रैंक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लोगों के आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन्स

इस क्लिप के सामने आने के बाद खबर लिखे जाने तक इसे 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 500 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं। साथ ही इस वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'ले बजा तेरे' दूसरे ने लिखा, 'क्यों आ गया न स्वाद' तो कई लोगों ने थप्पड़ मारने वाले शख्स का सपोर्ट भी किया है। ऐसे ही तमाम रिएक्शन्स वीडियो पर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें… दिल्ली मेट्रो में भोजपुरी डांस का जलवा, 'तोहार पतली कमर...' पर 2 लड़कियों ने काटा बवाल; VIDEO वायरल

अपडेटेड 16:04 IST, June 14th 2024