sb.scorecardresearch

Published 22:55 IST, August 26th 2024

'मेरे जीवन की मार्गदर्शक हैं श्रीकृष्ण की शिक्षाएं...' मोनालिसा ने जन्माष्टमी पर शेयर किए विचार

जन्माष्टमी के अवसर पर अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा कि भगवान कृष्ण और गीता में दी गई उनकी शिक्षाएं उनके जीवन की मार्गदर्शक रही हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Monalisa
Monalisa | Image: instagram

Monalisa Janmashtami Thoughts: जन्माष्टमी के अवसर पर अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा कि भगवान कृष्ण और गीता में दी गई उनकी शिक्षाएं उनके जीवन की मार्गदर्शक रही हैं। अपने दमदार अभिनय से घर-घर में मशहूर हो चुकीं मोनालिसा ने अपने जीवन में जन्माष्टमी के महत्व पर विचार शेयर किए।

अभिनेत्री ने कहा, ''भगवान कृष्ण और गीता की उनकी शिक्षाएं मेरे जीवन में मार्गदर्शक रही हैं और यही कारण है कि जन्माष्टमी मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है। हर साल मैं पालना सजाती हूं और उसमें लड्डू गोपाल जी के लिए नए कपड़े बनाती हूं और अभिषेक करने के बाद उन्हें प्यार से पालने में बिठाती हूं।''

“अगर मुझे समय मिलता है, तो मैं मंदिर जाना, भजनों का आनंद लेना और आरती के दौरान भक्तों द्वारा किए जाने वाले नृत्य का आनंद लेना भी पसंद करती हूं।'' भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से मोनालिसा का जुड़ाव उनके काम के प्रति उनके दृष्टिकोण में स्पष्ट है। मोनालिसा ने कहा, ''मैंने इंडस्ट्री में लगभग दो दशक बिताए हैं और भगवान कृष्‍ण की 'कर्म करो और फल की इच्छा मत करो' की श‍िक्षा मेरे साथ जुड़ी हुई है।''

अभिनेत्री ने कहा, ''यह एक ऐसी चीज है, जिस पर मैं सच में विश्वास करती हूं। इसलिए चाहे मेरी 125 फिल्में हों या रियलिटी शो में मेरा प्रदर्शन या फिक्शन शो में ‘दयान’ की भूमिका, मैं बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना हर भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित करती हूं।'' "श्‍मशान चंपा" में मोनालिसा डायन के रूप में वापसी कर रही हैं। वह शेमारू उमंग पर प्रसारित होने वाले इस शो में मोहिनी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। 

यह भी पढ़ें… Janmashtami Vrat Paran: आपने भी रखा है जन्माष्टमी का व्रत? जानें कब और कैसे खोलें, क्या है मुहूर्त

Updated 22:55 IST, August 26th 2024