पब्लिश्ड 13:03 IST, October 5th 2024
Rohit Sharma की इस Bigg Boss कंटेस्टेंट से सरप्राइज मुलाकात, PHOTO वायरल हुई तो फैंस बोले-चालाक हो..
NBA Abu Dhabi Games 2024: एनबीए अबू धाबी गेम्स 2024 से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें रोहित शर्मा को 'बिग बॉस' फेम इस स्टार से मिलते देखा जा सकता है।
NBA Abu Dhabi Games 2024: एनबीए अबू धाबी गेम्स 2024 से एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) नजर आ रही हैं। हालांकि, इस फोटो में एक और मशहूर हस्ती थी जिसे भारत में टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) ने पहचान दिलाई।
सोशल मीडिया पर इस फोटो ने आग लगा दी। इसमें दिख रहा है कि कैसे रोहित शर्मा और रितिका को छोटा भाईजान उर्फ अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
जब रोहित शर्मा से मिले अब्दू रोजिक
रोहित शर्मा हाल ही में एनबीए अबू धाबी गेम्स 2024 में अपनी पत्नी रितिका के साथ पहुंचे थे जहां उन्होंने स्पेन की पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल टीम और रियल मैड्रिड के गोलकीपर Iker Casillas से भी मुलाकात की। इसके अलावा, रोहित का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें रितिका ने उनके कंधे पर सिर रखा होता है।
इस बीच, फैंस की नजरें एक फोटो पर रुक गई हैं जिसमें रोहित और रितिका के साथ अब्दू रोजिक नजर आ रहे हैं। अब्दू एक ताजिकिस्तानी सिंगर, मुक्केबाज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। उन्हें 2022 में बिग बॉस में हिस्सा लेकर काफी फेम मिला। अब उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पोज दिया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हालांकि, यहां रितिका का रिएक्शन भी देखने लायक था जो कहीं और ही देख रही थी। अब फैंस फोटो पर कमेंट करते हुए अब्दू का फेमस डायलॉग- ‘वेरी चालाक ब्रो’ लिख रहे हैं।
अब बात करें अब्दू रोजिक की तो इन दिनों वह एक पर्सनल ट्रेजेडी से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनकी सगाई टूटी है। छह महीने पहले ही उन्होंने अमीरा को अंगूठी पहनाकर फैंस को अपनी शादी की खबर दी थी लेकिन अब कल्चरल डिफ्रेंस के चलते ये रिश्ता टूट चुका है।
ये भी पढ़ेंः Rajendra Prasad: शूटिंग के वक्त मिली बेटी की मौत की खबर, पहुंचे अस्पताल, दिल तोड़ देगा ये VIDEO
अपडेटेड 13:05 IST, October 5th 2024