Published 13:37 IST, December 14th 2024
One Sided Love: मर्दों पर होने वाले अत्याचारों पर फिल्म लेकर आ रहीं बरखा त्रेहन, पोस्टर जारी
Barkha Trehan Film: पुरुष आयोग की अध्यक्ष बरखा त्रेहन एक शॉर्ट फिल्म लेकर आ रही हैं जिसमें पुरुषों के साथ होने वाले अत्याचारों के बारे में दिखाया जाएगा।
Barkha Trehan Film: पुरुष आयोग की अध्यक्ष और वॉइस ऑफ मेन की एक्टिविस्ट बरखा त्रेहन एक शॉर्ट फिल्म लेकर आ रही हैं जिसमें पुरुषों के साथ होने वाले अत्याचारों के बारे में दिखाया जाएगा। इस फिल्म का नाम है ‘वन साइडेड लव’ (One Sided Love) यानि एकतरफा प्यार।
पुरुषों के लिए आवाज उठाने वालीं बरखा त्रेहन ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शॉर्ट फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर में एक महिला और एक जला हुआ गुलाब देखा जा सकता है।
बरखा त्रेहन ने शेयर किया शॉर्ट फिल्म का पोस्टर
इस पोस्टर को शेयर करते हुए बरखा त्रेहन ने कैप्शन में लिखा- “अपनी शॉर्ट फिल्म ‘वन साइडेड लव’ का पोस्टर शेयर करने के लिए उत्साहित हूं। यह फिल्म यौन उत्पीड़न और बलात्कार कानूनों के दुरुपयोग को उजागर करती है। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे पुरुष निर्दोष होते हुए चुपचाप इतना दर्द सहते हैं”।
पुरुष आयोग की अध्यक्ष ने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा है- “यह फिल्म रूढ़िवादिता को चुनौती देती है और दर्शाती है कि कैसे झूठे मामलों से असल पीड़ितों और न्याय दोनों को ही नुकसान पहुंचता है। सभी को अन्याय से बचाने का साहसिक आह्वान”।
सच्ची घटनाओं पर आधारित है बरखा त्रेहन की शॉर्ट फिल्म
आपको बता दें कि बरखा त्रेहन की शॉर्ट फिल्म ‘वन साइडेड लव’ सच्ची घटनाओं पर आधारित होने वाली है। इसे पुरुष आयोग द्वारा पेश किया जा रहा है जबकि इसके डायरेक्शन और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी खुद बरखा त्रेहन ने उठाई है। फिल्म अगले हफ्ते रिलीज हो रही है। बरखा ने अपने कैप्शन के अंत में लिखा है- ‘एक भावनात्मक सफर के लिए बने रहें जिससे हममें से कई लोग रिलेट कर पाएंगे। आपका समर्थन काफी मायने रखता है’।
ये भी पढ़ेंः 'जो चुप हैं, उनका भी नंबर आएगा', अतुल सुभाष के लिए एक्टिविस्ट ने उठाई आवाज- सुनवाई केवल महिलाओं की..
Updated 13:37 IST, December 14th 2024