sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:13 IST, December 3rd 2024

‘रिटायरमेंट’ नहीं, कुछ समय के लिए 'ब्रेक' लेना चाहता हूं: विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी अपने 'रिटायरमेंट' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह 'रिटायरमेंट' नहीं, बल्कि कुछ दिनों के लिए 'ब्रेक' लेने जा रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Vikrant Massey Retirement
vikrant massey | Image: Instagram
Advertisement

विक्रांत मैसी अपने 'रिटायरमेंट' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बीच अभिनेता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह 'रिटायरमेंट' नहीं, बल्कि कुछ दिनों के लिए 'ब्रेक' लेने जा रहे हैं।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फेम विक्रांत मैसी का लेटेस्ट बयान सामने आया है। अभिनेता ने नए बयान में कहा, "मेरे लिए एक्टिंग ही सब कुछ है। आज मेरे पास जो कुछ भी है, वह मुझे एक्टिंग ने ही दिया है। मेरे मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर इसका बहुत असर पड़ रहा है। ऐसे में मैं बस कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं, मैं अपने स्किल को और बेहतर बनाना चाहता हूं। थोड़ा ब्रेक चाहता हूं।"

अभिनेता ने कहा, “मेरे पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया है कि मैं एक्टिंग की दुनिया छोड़ रहा हूं या इससे रिटायरमेंट ले रहा हूं। मैं अपने परिवार और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता हूं, जब सही समय लगेगा तो मैं वापस आ जाऊंगा।”

‘12वीं फेल’ अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ‘ब्रेक’ अनाउंस की थी।

उन्होंने लिखा, "हैलो, पिछले कुछ साल और उससे आगे का समय मेरे लिए काफी शानदार रहा है। मैं आप सभी को समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि यह समय फिर से संभलने और एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में घर वापस जाने का है। इसलिए, साल 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। एक बार फिर से धन्यवाद, हर चीज के लिए आप सभी का हमेशा आभारी रहूंगा।"

विक्रांत मैसी अपनी हालिया रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। मैसी की ‘जीरो से रीस्टार्ट’ भी 20 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें - विनायक चतुर्थी पर गणेश जी के मंत्रों का करें जाप, आरती से करें प्रसन्न

Updated 19:13 IST, December 3rd 2024