Published 09:40 IST, November 29th 2024
ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में नोरा फतेही ने बलखाई कमर, दिलकश अंदाज में बढ़ा दिया इंटरनेट का पारा; VIDEO
नोरा फतेही एक लेटेस्ट वीडियो लेकर आई हैं जो आग की तरह फैल रहा है। 'पायल' गाने पर नोरा के डांस मूव्स ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है।
Nora Fatehi Latest Video: एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस मूव्स से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। वो 'ओ साकी साकी' (O Saki Saki), 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar) और 'कमरिया' (Kamariya) जैसे ब्लॉकबस्टर गानों में अपने डांस का तड़का लगा चुकी हैं। इस बीच नोरा एक और लेटेस्ट वीडियो लेकर आई हैं जो आग की तरह फैल रहा है। 'पायल' (Payal) गाने पर नोरा के डांस मूव्स ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है।
'बेली डांसर' नोरा फतेही ने रैपर हनी सिंह (Honey Singh) के साथ 'पायल' गाने में कोलैब किया है। इस गाने में उन्होंने अपनी अदाओं से धूम मचा दी है। ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में उनका लुक और डांस दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। इतना ही नहीं, इस लुक में उनके माथे की बिंदी ‘फोकस प्वाइंट’ रही, जिसने सभी का ध्यान खींचा। फैंस का कहना है कि उन पर बिंदी बेहद सूट कर रही है। कुल मिलाकर गाने में उनके लुक ने लोगों को खासा आकर्षित किया।
नोरा फतेही ने डांस मूव्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा
खैर, नोरा के चाहनेवाले रिपीट मोड पर इस गाने को देख रहे हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधने से खुद को रोक नहीं पा रहे। नोरा फतेही ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने गाने का वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने गोल्डन क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में कमर बलखाते हुए बिजली गिराई।
लोग बोले- वाइब है
इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'कॉपीराइट... उनके बाद किसी अन्य डांसर को इसकी नकल नहीं करनी चाहिए, केवल और केवल नोरा ही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'किलर क्वीन।' एक अन्य यूजर ने हनी सिंह की तारीफ में लिखा- 'यो यो द किंग।' एक अन्य यूजर ने नोरा की तारीफ करते हुए लिखा- 'पहली बार ऐसा डांस देखा।' एक और यूजर ने लिखा- 'बिंदी आपके फेस पर सूट करती है।' एक अन्य यूजर का कहन है- 'नोरा और हनी सिंह- किलर कॉम्बो। बधाई हो।' एक और ने कहा- 'वाइब है।'
नंबर 1 पर कर रहा ट्रेंड
इस 'पायल' सॉन्ग को सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह ने गाया है। वहीं हिप हॉप म्यूजिशियन पैराडॉक्स ने उनके साथ कोलैब किया। यूट्यूब पर वीडियो को खबर लिखे जाने तक 49 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। फिलहाल ये म्यूजिक कैटेगरी में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें: MP-UP के बाद अब इस राज्य में भी टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट, एकता कपूर ने जताया आभार
Updated 09:40 IST, November 29th 2024