अपडेटेड 21 November 2024 at 23:51 IST
लंबी शादी में अलगाव की पहल कर कोई भी खुश नहीं होता: AR Rahman की वकील
तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि लंबी शादी में अलगाव की पहल कर कोई भी खुश नहीं होता।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

AR Rahman lawyer: तलाक मामलों की वकील वंदना शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि लंबी शादी में अलगाव की पहल कर कोई भी खुश नहीं होता लेकिन उनके मुवक्किल ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो एक-दूसरे से अलग हो जाने की स्थिति से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से निपट रहे हैं।
शाह के कार्यालय ने मंगलवार को घोषणा की थी कि रहमान और सायरा ने “रिश्ते में भारी भावनात्मक तनाव” के कारण अपनी 29 साल लंबी शादी का अंत करने का फैसला किया है।
शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यह लंबी शादी से जुड़ा मामला है और लंबी शादियों में अलगाव की पहल कर कोई भी खुश नहीं होता। मैं बस इतना कह सकती हूं कि वे ठीक हैं, लेकिन कोई भी खुश नहीं है।” उन्होंने कहा, “हम देख रहे हैं कि चीजें बहुत सौहार्दपूर्ण ढंग से हो रही हैं। हमें कोई कड़वाहट नजर नहीं आ रही हैं। वे दोनों सम्मानजनक व्यक्ति हैं। हम उनकी गरिमा बनाए रखने के पक्षधर हैं।”
शाह ने कहा कि वह समझ सकती हैं कि इस खबर से लोगों को किस कदर झटका लगा, लेकिन दंपति के संयुक्त बयान में “बहुत शालीनता और गरिमा” थी और इसमें वह सब शामिल था, जो वे कहना चाहते थे।
Advertisement
उन्होंने कहा, “दोनों ने 29 वर्षों तक बहुत ही सम्मानजनक जीवन जीया। लेकिन चीजें हमेशा एक परी कथा के रूप में समाप्त नहीं हो सकतीं, जैसा कि हर कोई उम्मीद करता है या फिर जैसी उन्होंने उम्मीद की होगी। शादी करते समय कोई भी तलाक की कल्पना नहीं करता।” रहमान और सायरा 1995 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों के तीन बच्चे-बेटियां खतीजा और रहीमा तथा बेटा अमीन हैं।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 November 2024 at 23:51 IST