पब्लिश्ड 08:24 IST, January 2nd 2025
2025 में प्यार ढूंढ रहीं नताशा! हार्दिक पांड्या से हुआ तलाक तो बीते साल के बारे में क्या कहा?
Natasa Stankovic: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बीते साल 2024 की झलक दिखाई है। साथ ही बताया कि 2025 से उन्हें क्या चाहिए।
Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को बीते साल 2024 की झलक दिखाई है। बता दें कि ये साल निजी तौर पर उनके लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। इसी साल उनका टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक हो गया था। अब सर्बियाई मॉडल ने बताया है कि 2025 में वो अपने लिए क्या चाहती हैं।
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने 2020 में शादी रचाई थी और उसी साल अपने बेटे अगस्त्य को वेलकम किया। फिर 2022 में कपल ने उदयपुर में धूमधाम से सात फेरे लिए। हालांकि, शादी के चार साल के अंदर ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और उन्होंने हमेशा के लिए एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद क्या चाहती हैं नताशा?
अब सत्याग्रह फेम एक्ट्रेस ने नए साल के मौके पर अपने फैंस के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में उनकी कुछ सोलो फोटोज हैं जबकि कुछ में वो अपने बेटे संग पोज देती भी नजर आ रही हैं। हालांकि, वो एक्ट्रेस का कैप्शन था जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नताशा ने लिखा कि उन्हें 2024 पसंद आया। बता दें कि ये वही साल है जब उनका तलाक हुआ था। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि नए साल 2025 से वो क्या उम्मीद रख रही हैं।
नए साल में प्यार तलाश रहीं नताशा स्टेनकोविक?
नताशा स्टेनकोविक ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- “2024 आप मुझे बहुत पसंद आए। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया और इसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि 2025 शांति, मस्ती और प्यार लेकर आए।”
इस बीच, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी साल 2024 के खत्म होने पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके बैकग्राउंड में आवाज सुनाई दे रही है जिसमें कहा जा रहा है, "देखते ही देखते एक और साल गुजर गया। कुछ नई बातें, नए सबक और नए तजुर्बे दे गया। कुछ पुराने लोगों ने साथ छोड़ दिया तो कुछ नए लोगों ने हाथ थाम लिया। कैसे कह दें कि बस गुजर गया। जाते-जाते भी ये साल बहुत कुछ सिखा गया।"
अपडेटेड 08:24 IST, January 2nd 2025