Published 09:00 IST, October 27th 2024
हार्दिक से तलाक के बाद काफी बदल गईं नताशा! रेड साड़ी में डाली फोटो तो फैंस ने कह दी बड़ी बात
Natasa Stankovic: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने रेड साड़ी में एक फोटो पोस्ट की है जिसपर फैंस बड़े मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Natasa Stankovic : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने ड्रेसिंग सेंस और खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। वो अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं और कभी वर्कआउट करना नहीं भूलती। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रेड साड़ी में एक फोटो पोस्ट की है जो तेजी से वायरल हो रही है।
डार्क रेड साड़ी में नताशा काफी हॉट और सिजलिंग लग रही थीं। दरअसल, वो शनिवार शाम को मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी में शामिल हुई थीं।
रेड साड़ी में नताशा ने ढाया कहर
इस रेड डिजाइनर साड़ी में नताशा स्टेनकोविक कहर ढा रही थीं। हालांकि, वो फैंस के कमेंट्स थे जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जहां बहुत से लोगों ने सत्याग्रह फेम एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफ की, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने उनके एक्स-हस्बैंड और टीम इंडिया के ऑलराउंंडर हार्दिक पांड्या का जिक्र कर दिया है।
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद बदल गईं नताशा?
फैंस लगातार अब नताशा के पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं। उनका कहना है कि तलाक के बाद सर्बियाई मॉडल बदल गई हैं। किसी ने लिखा- ‘तलाक लेने के बाद नताशा के चेहरे का ग्लो देखते ही बन रहा है’। तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘तलाक के बाद सब इतने हॉट क्यों बन जाते हैं’। किसी ने तो ये तक लिख दिया कि ‘अब हार्दिक पांड्या पछता रहे होंगे’।
बता दें कि इस दिवाली बैश में नताशा अपने दोस्त और जिम पार्टनर एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ पहुंची थीं। पार्टी से दोनों की तस्वीरें भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ये भी पढे़ंः पंजाबी आ गए अपने देश ओए... दिल्ली में धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ Diljit Dosanjh का टूर, फैंस भावुक
Updated 09:00 IST, October 27th 2024