sb.scorecardresearch

Published 20:38 IST, September 19th 2024

हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने इंस्टा पर किसे कहा पागल? फिर बन ठनकर पार्टी के लिए निकलीं

Natasa Stankovic: एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो पागलपन को लेकर बात करती नजर आ रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Hardik Pandya and Natasha Stankovic
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक | Image: instagram

Natasa Stankovic : बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपनी जिंदगी से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने इस साल जुलाई में ही टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या से तलाक लेने की घोषणा की थी। अब उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो पागलपन को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। 

नताशा स्टेनकोविक ने जो पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, उसमें वो बता रही हैं कि वो कौन से लोग होते हैं जिन्हें दुनिया पागल कहती है। उसके बाद, उन्होंने अपनी एक सेल्फी अपलोड की है जिसमें वो किसी इवेंट के लिए तैयार होती दिख रही हैं।

नताशा स्टेनकोविक ने सोशल मीडिया पर किसे कहा पागल?

दरअसल, सत्याग्रह फेम एक्ट्रेस ने कुछ घंटे पहले अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि “आप पागल हो, दिमाग घूम चुका है और कुछ सोच-समझ नहीं पा रहे हो। लेकिन मैं आपको एक सीक्रेट बताती हूं। सारे बेस्ट लोग ऐसे ही होते हैं- एलिस”।

इतना ही नहीं, सर्बियाई मॉडल ने इसके बाद अपनी एक फोटो भी स्टोरी पर लगाई है जिसमें वह गाड़ी के अंदर बैठी नजर आ रही हैं। फोटो देखकर समझा जा सकता है कि वो किसी फंक्शन के लिए तैयार हुई हैं। शायद वो अपने दोस्तों के साथ नाइटआउट पर जा रही हैं।

नताशा और हार्दिक पांड्या ने लिया तलाक

इस साल IPL 2024 के समय से ही अफवाहों का बाजार गर्म था कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी में दूरियां आने लगी हैं और दोनों जल्द अलग हो सकते हैं। फिर ये अफवाहें महीनों तक सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहीं। फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जुलाई में आखिरकार एक्स-कपल ने सोशल मीडिया के जरिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया और पुष्टि की कि शादी के चार साल बाद दोनों अलग हो चुके हैं। हालांकि, वो मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः जहीर से शादी करने से पहले ऐसी लाइफ जी रही थीं सोनाक्षी, सामने आया वीडियो, बोलीं- अब तो...

Updated 20:39 IST, September 19th 2024