Published 13:34 IST, November 10th 2024
हम एक फैमिली हैं... हार्दिक से तलाक पर आया नताशा का पहला रिएक्शन, वापस सर्बिया हो जाएंगी शिफ्ट?
Natasa Stankovic: नताशा स्टेनकोविक ने खुलासा किया है कि क्या हार्दिक पांड्या से तलाक लेने के बाद वो अपने होमटाउन सर्बिया वापस चली जाएंगी।
Natasa Stankovic : नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) का तलाक इस साल का सबसे कंट्रोवर्शियल टॉपिक में से एक रहा है। अब एक्ट्रेस ने आखिरकार तलाक पर चुप्पी तोड़ दी है। ऐसा कहा जा रहा था कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर से शादी टूटने के बाद नताशा अपने देश सर्बिया वापस चली जाएंगी। अब नताशा ने इन अफवाहों के पीछे की सच्चाई बताई है।
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में शादी की थी और उसके दो महीने बाद ही कपल ने बेटे अगस्त्य पांड्या का इस दुनिया में स्वागत किया। तलाक के बाद एक्ट्रेस कुछ समय के लिए अपने लाडले बेटे को लेकर सर्बिया चली गई थीं। तबसे ही उनके वापस जाने की अफवाहों को हवा मिली थी।
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद सर्बिया लौट जाएंगी नताशा?
एक पैपराजी इंस्टा पेज की माने तो, सत्याग्रह फेम एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपने देश वापस लौटने की अफवाहों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने खुलासा किया कि क्या वो हमेशा के लिए अपने बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई छोड़ देंगी और फिर से सर्बिया में शिफ्ट हो जाएंगी। इंस्टा पेज के मुताबिक, नताशा ने कहा कि तलाक के बाद भी वो और हार्दिक अपने बेटे के लिए एक परिवार हैं।
भारत छोड़ने की अफवाहों पर नताशा ने कहा कि वह वापस नहीं लौट सकतीं। उन्होंने शिफ्ट होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि उनका बेटा अगस्त्य यहां मुंबई में स्कूल जाता है और वो किसी भी सूरत में उसे पीछे नहीं छोड़ सकतीं। उन्होंने आगे कहा कि सेपरेशन के बाद भी वो अपने बेटे के लिए फैमिली है और उनका बेटा उन दोनों को एक फैमिली बनाता है। नताशा ने खुलासा किया कि वो हर साल इसी टाइम पर अपने देश सर्बिया जाती रहती हैं।
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या का तलाक
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने इस साल एक जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा कि कैसे चार साल साथ रहने के बाद दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। उन्होंने इस रिश्ते को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए। हालांकि, वो मिलकर अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश करने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः जब Citadel की शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ीं सामंथा, गुस्सा हो गए थे वरुण, फिर एक्ट्रेस ने...
Updated 13:34 IST, November 10th 2024