अपडेटेड 15 January 2023 at 16:47 IST
Miss Universe 2022: मिस यूनिवर्स के ताज की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए और क्या सुविधाएं मिलती है प्रतियोगिता के विनर को
बॉनी गेब्रिएल ने मिस यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता है और उन्हें जो ताज पहनाया गया है उसकी कीमत 5.75 मिलियन डॉलर्स है, जो भारतीय करंसी में 46 करोड़ रुपए होते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Miss Universe 2022: न्यू ऑरलियन्स (New Orleans) शहर में आयोजित 71वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका की आर'बॉनी गेब्रिएल (R'Bonney Gabriel) ने खिताब अपने नाम किया है। पिछले साल की मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) रही हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने बॉनी गेब्रिएल को ब्रह्मांड सुंदरी का ताज पहनाया। जो ताज मिस यूनिवर्स को पहनाया गया है, वह अपने आप में बेहद ही खास है, जिसका नाम 'फोर्स फॉर गुड' (Force for good) है। बताया जा रहा है कि ताज की कीमत (Miss Universe crown price) 5.75 मिलियन डॉलर्स है, जो भारतीय करंसी में 46 करोड़ रुपए होते हैं।
ताज की खासियत
मिस यूनिवर्स के क्राउन में 993 स्टोन लगे हुए हैं। हीरों और नीलम से जड़ित ताज बेहद ही खूबसूरत है। इसमें 110.83 कैरेट का नीलम और 48.24 कैरेट का डायमंड लगा हुआ है। साथ ही क्राउन में सबसे ऊपर रॉयल ब्लू कलर का नीलम लगा हुआ है, जिसका वजन 45.14 कैरेट है। यह ताज एक खूबसूरत संदेश भी देता है। डीप ब्लू कलर संदेश देता है कि अथक प्रयासों और उज्जवल भविष्य की आशा से अच्छाई प्राप्त की जा सकती है। इस ताज को जिनेवा (स्विटजरलैंड) के मशहूर लग्जरी जूलरी डिजाइनर मौवाड (Mouawad) द्वारा डिजाइन किया गया है।
यह भी देखें- Miss Universe 2022: अमेरिका की R'Bonney Gabriel ने मारी बाजी, टॉप 5 में भी नहीं पहुंचीं भारत की दिविता राय
Advertisement
मिस यूनिवर्स को क्या-क्या मिलता है?
मिस यूनिवर्स को ताज के साथ-साथ लाखों रुपए की प्राइज़ मनी भी दी जाती है। साथ ही एक साल तक उन्हें न्यू यॉर्क में फ्लैट, स्किन केयर का सामान, जूलरी, शूज, कपड़े, मेकअप और हेयर प्रॉडक्ट्स जैसी चीजें भी दी जाती है। एक साल तक उनके ट्रैवलिंग और होटल का खर्चा भी प्रतियोगा का आयोजन कराने वाली कंपनी के द्वारा ही वहन किया जाता है। मिस यूनिवर्स को फोटोग्राफर्स की टीम भी प्रोवाइड कराई जाती है। इन सबके बदले में मिस यूनिवर्स की ड्यूटी होती है कि वह इंटरव्यू, प्रीमियर्स, इवेंट्स और चैरिटी शोज़ में पार्टिसिपेट करें। मिस यूनिवर्स असल में एक साल के लिए मिस यूनिवर्स ऑर्गनाजेशन की चीफ अंबेसडर होती है।
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 15 January 2023 at 16:44 IST