sb.scorecardresearch

Published 15:45 IST, June 15th 2024

VIRAL VIDEO: 'पीछे देखो...', डांस के बीच में लड़के के हाथ से छूटी लड़की, दूसरे कपल का रिएक्शन वायरल

इंटरनेट पर इन दिनों रील बनाने वाला एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन यह वीडियो रील नहीं बल्कि किसी और वजह से वायरल हो रहा है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Viral Reel Video
वायरल वीडियो | Image: instagram

Viral Reel Video: पिछले कुछ समय से लोगों पर रील्स बनाने और वायरल होने का एक अजब सा ही खुमार चढ़ा हुआ है। हर कोई रील बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। वहीं कई बार हमारे सामने कुछ ऐसा आ जाता है, जिसे देखकर हम भी सोचने पर मजबूर हो जाते हैं, कि ऐसा हुआ तो क्यों हुआ। वैसे तो अक्सर ही सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है, लेकिन इन दिनों जो क्लिप वायरल हो रही है, उसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

हर दिन लोग हजारों की संख्या में रील्स बनाते हैं, जिसमें अलग-अलग तरह के कंटेंट देखने को मिलते हैं। किसी को गाते हुए देखा जा सकता है, तो कोई फिल्मी गानों पर ठुमके लगा रहा होता है, तो कोई एक्टिंग कर रहा होता है। हालांकि इन दिनों इंटरनेट पर जो वीडियो छाया हुआ है, उसमें भी कपल रील के लिए वीडियो ही बना रहा होता है, लेकिन यह उसकी वजह से नहीं बल्कि उनके साथ जो हुआ उसके लिए वायरल हो रहा है। 

कपल का डांस छोड़ यूजर्स की निगाह इस पर टिकी

सोशल मीडिया पर छाए कपल के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल किसी पार्क में बॉलीवुड गाने पर रील बना रहा होता है, लेकिन कुछ देर बाद ही वीडियो में कुछ ऐसा नजर आता है, कि लोगों की नजर कपल के डांस को छोड़ उस पर ही टिक गई और वह सोचने लगे कि ये हुआ तो क्या हुआ।

रील के चक्कर में लड़के ने लड़की को फेंका!

दरअसल, जो कपल डांस वीडियो बना रहा था, इसी के पीछे एक और कपल उन्हीं की तरह ही डांस वीडियो बना रहा होता है, लेकिन वह हादसे का शिकार हो जाता है। वीडियो के लिए जैसे ही लड़का लड़की को उठाकर गोल-गोल घुमाता है इतने में ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और लड़की उसके हाथ से छूट जाती है और सीढ़ियों से लुढ़कती हुई वह नीचे आ जाती है। ये सब देख वहां मौजूद लोग उसे देखने के लिए उसके पास दौड़ते हैं, लेकिन पहले जो कपल डांस कर रहा होता है उसका रिएक्शन देखने लायक होता है।

वहीं पहले रील बनाने वाले कपल के पीछे इतना कुछ हो गया, लेकिन उन्हें कुछ फर्क ही नहीं पड़ा उन्होंने अपनी रील जारी रखी और ऐसे रिएक्शन दिया जैसे कुछ हुआ ही ना हो। ऐसे में इस वीडियो का वायरल होना तो लाजमी था।

लोगों के जमकर आ रहे हैं रिएक्शन्स

वायरल हो रहे इस वीडियो को @coolfunnytshirt नाम के हैंडल से सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। खबर लिखे जानें तक वीडियो को 1लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स मिले हैं। वहीं लोग जमकर इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।   

यह भी पढ़ें… बीच सड़क ऐसा थप्पड़ नहीं देखा होगा... प्रैंक के चक्कर में बुरा फंसा शख्स, हॉर्न की आवाज पड़ गई धीमी

Updated 16:07 IST, June 15th 2024