Published 09:36 IST, April 12th 2024
Jubin Nautiyal: श्रीनगर पहुंचे सिंगर, BJP उम्मीदवार अनिल बलूनी के लिए किया हटके प्रचार
Jubin Nautiyal: जुबिन नौटियाल ने ना केवल लोगों को अपनी सुरीली आवाज का दीवाना बना दिया, बल्कि लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की भी अपील की।
Jubin Nautiyal: देश में इस समय लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की हवा चल रही है। सभी राजनीतिक पार्टियां जमकर प्रचार प्रसार कर रही हैं। मशहूर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी गुरुवार को उत्तराखंड के श्रीनगर में बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी (BJP Candidate Anil Baluni) के लिए प्रचार किया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें जुबिन नौटियाल को भजन गाते सुना जा सकता है। उन्होंने बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए श्रीनगर की जनता के लिए फ्री में परफॉर्म किया था। वह श्रीनगर में पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे।
जुबिन नौटियाल ने किया BJP नेता अनिल बलूनी के लिए प्रचार
जुबिन नौटियाल ने प्रचार कार्यक्रम के दौरान ना केवल लोगों को अपनी सुरीली आवाज का दीवाना बना दिया, बल्कि उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में वोट देने की भी अपील की है। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि “आपका हर कीमती वोट लोकतंत्र के झंडे को बरकरार रखने के लिए अहम है। यह देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का एक तरीका भी है”।
जुबिन नौटियाल का राजनीति से गहरा नाता
बता दें कि जुबिन नौटियाल के पिता राम शरण नौटियाल भी बीजेपी के नेता हैं। जब सिंगर से पिता की तरह राजनीति में कदम रखने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि ये उनकी बसकी बात नहीं है। जुबिन ने कहा कि वे लोगों से मिल रहे प्यार और सम्मान से ही काफी खुश हैं। उन्हें लोगों के लिए गाने और राम भजन, लोक गीत गाना अच्छा लगता है।
पौड़ी गढ़वाल में होगा कड़ा मुकाबला
जुबिन नौटियाल ने जिस पौड़ी गढ़वाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया है, वहां से बीजेपी ने अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है। इस पहाड़ी क्षेत्र में मुकाबला काफी अहम और रोमांचक होने वाला है। बलूनी के आगे पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल खड़े हैं।
ये भी पढ़ेंः क्या आपने रात में सूर्य उदय देखा है- Surya Kumar के धमाकेदार कमबैक पर विक्रांत मैसी ने ऐसे दी बधाई
Updated 15:02 IST, April 12th 2024