पब्लिश्ड 18:50 IST, May 15th 2024
जम्हाई लेने से पहले पढ़ लें ये खबर, उबासी के लिए महिला ने खोला मुंह तो खुला ही रह गया; भागी अस्पताल
इंसानों में जम्हाई आना आम बात है, लेकिन जरा सोचिए कि सोचिए कि आपने जम्हाई ली और उसके बाद आपका मुंह खुला का खुला ही रह जाए तो?
Jenna Sinatra Jaw Stuck Viral Video: इंसानों में जम्हाई लेना आम बात है। जब कोई व्यक्ति काफी थका हुआ हो या फिर उसे जोरों की नींद आ रही हो, तो उसे जम्हाई आती है। कोई इसे चाहकर भी नहीं रोक सकता, लेकिन जरा सोचिए की आपने जम्हाई ली और उसके बाद आपका मुंह खुला का खुला ही रह जाए तो? दरअसल, ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला जम्हाई लेने के लिए मुंह तो खोलती है, लेकिन बंद नहीं कर पाती है। जिसके बाद उसे हस्पताल के चक्कर लगाने पड़ गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो 21 साल की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जेना सिनातरा का है, जो अमेरिका की रहने वाली हैं। जेना ने अपने साथ हुए इस दर्दनाक अनुभव को कैमरे कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयर किया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
महिला के साथ हुई घटना को देख डॉक्टर्स भी रह गए दंग
जेना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दर्दनाक अनुभव का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि, उन्होंने जोर से जम्हाई ली, जिसके बाद उसका मुंह खुला का खुला ही रह गया। काफी कोशिशों के बाद भी जब मुंह बंद नहीं हुआ और दर्द शुरू हो गया तो वह भागकर हॉस्पिटल पहुंची। जहां जेना के साथ हुए इस अजीबोगरीब वाक्या को देख डॉक्टर्स भी हैरान रह गए।
इस वजह से खुला रह गया महिला का मुंह
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेना के साथ हुई इस घटना पर अमेरिका के एक प्लास्टिक सर्जन ने कहा कि इंफ्लुएंसर के जबड़े खुले रहने के पीछे एक बड़ी वजह है, जिसे ओपन लॉक कहते हैं। ऐसी स्थिति में जबड़ा नहीं खुलता है। उन्होंने आगे बताया कि जेना ने उबासी लेते समय इतनी जल्दी से जबड़ा खोला कि उसका जबड़ा अपनी जगह से हट गया और इस वजह से वो अपना मुंह बंद नहीं कर पाई। हालांकि डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद जेना का जबड़ा ठीक हो गया।
डॉक्टरों ने दी ये सलाह
इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा होता है, लेकिन यह बहुत ही दुर्लभ मामला है। ऐसे में जब भी उबासी लें तो आराम से लें। कभी भी जोर से जम्हाई न लें, नहीं तो जबड़े की हड्डियां अपनी जगह से हट सकती हैं।
यह भी पढ़ें… Panchayat 3 Trailer ने बढ़ाई लोगों की बेचैनी, सचिव जी की वापसी पर बनराकस चलेगा नई चाल; मचेगा घमासान
अपडेटेड 19:33 IST, May 15th 2024