अपडेटेड 22 September 2021 at 14:51 IST

VIRAL: अब सोडा में मिलेगा नूडल्स का स्वाद, जापानी फूड कंपनी के इस नए प्रोडक्ट ने बटोरी सुर्खियां

Noodles Soda: जापान (Japan) की एक फस्ट-फूड चेन (fast-food chain) निसिन (Nissin) में ये खास कप नूडल-फ्लेवर्ड सोडा बेचा जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

Noodles Soda: खाना एक ऐसी चीज है जिसकी ज्यादातर दुनिया दीवानी होती है। कहते हैं न कि कुछ लोग जीने के लिए खाते हैं तो कुछ खाने के लिए जीते हैं। बस उन्हीं खाने के लिए जीने वालों के लिए आजकल फूट आइट्स (Food Items) में तरह तरह के ऑपशन आ रहे हैं। जिन्हें देख कोई भी हैरान रह जाए। इन दिनों फ्यूजन डिश (Fusion Dish) काफी चर्चा में है। जिसमें दो खाने के आइटम को मिलाकर एक डिश बना दिया जाता है जैसे आइसक्रीम चाट। अब इसी कड़ी में, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसे सोडा की न्यूज वायरल हो रही है जिसमें कप वाले नूडल्स का स्वाद आता है।

जी हां, जापान (Japan) की एक फस्ट-फूड चेन (fast-food chain) निसिन (Nissin) में ये खास कप नूडल-फ्लेवर्ड सोडा (cup noodle-flavoured sodas) बेचा जा रहा है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। 1971 में शुरू हुई इस कंपनी ने हाल ही में अपनी 50वीं एनिवर्सरी का जश्न मनाया है और इस अवसर को और यादगार बनाने के लिए वे इस नए प्रोडक्ट के साथ आए हैं।

जापान के रेस्टोरेंट ने शुरू किया कप नूडल-फ्लेवर्ड सोडा

आपने हमेशा नूडल्स को एक गर्म बॉल में ही खाया होगा, हालांकि, अब वह ड्रिंक्स में भी मिलने लगे हैं। दिलचस्प बात ये है कि इन कूल ड्रिंक्स में भी नूडल्स के सीफूड और चिली टोमैटो जैसे फ्लेवर शामिल हैं। इसकी घोषणा खुद जापानी फूड कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पोस्ट के अनुसार, कंपनी ने अब तक इन नूडल ड्रिंक के चार फ्लेवर जारी किए हैं, जिसमें हैं- कप नूडल करी सोडा, कप नूडल सोडा, कप नूडल चिली टोमैटो सोडा, और कप नूडल सीफूड सोडा।

कप नूडल सोडा एक जिंजर एले-स्टाइल सोडा है जिसमें नमकीन सॉस और काली मिर्च की सुगंध होती है, जबकि कप नूडल सीफूड सोडा एक क्रीम-स्टाइल सोडा है जिसमें "छिपा हुआ" सीफूड फ्लेवर होता है। कप नूडल करी सोडा एक कोला-स्टाइल का सोडा है जिसमें करी मसाले होते हैं, जबकि कप नूडल चिली टोमैटो सोडा एक टोमैटो-स्टाइल का सोडा है।

Advertisement

जैसे ही कंपनी ने ये खबर साझा की, वैसे ही सोशल मीडिया पर रिएक्ट करने वालों की भीड़ लग गई है। लोग इस पोस्ट को जमकर शेयर कर रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जबकि कुछ लोग इन ड्रिंक्स को पीने के लिए उत्सुक नजर आए, वहीं कुछ ऐसे भी थे जो इन्हें टेस्ट करने से भी हिचकिचा रहे थे।

ये भी पढ़ेंः करीना कपूर खान ने फैमिली के साथ शेयर की बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो, खुद से किया ये वादा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 September 2021 at 14:42 IST