Published 08:35 IST, December 29th 2024
गंदी चिमनी, एग्जॉस्ट पाइप और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस... संदिग्ध हालत में मशहूर एक्ट्रेस की मौत, बेडरूम में मिली लाश
Dayle Haddon Death: अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल डेल हैडन की 76 साल की उम्र में मौत हो गई है। पेंसिल्वेनिया स्थित घर में उनका शव संदिग्ध हालत में पाया गया।
Dayle Haddon Death: अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल डेल हैडन की 76 साल की उम्र में मौत हो गई है। अमेरिका के पेंसिल्वेनिया स्थित घर में उनका शव संदिग्ध हालत में पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच में ऐसा सामने आया है कि उनकी मौत कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव के चलते हुई है।
खबरों की माने तो, पेंसिल्वेनिया के बक्स काउंटी में पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली थी कि सोलेबरी टाउनशिप के एक घर में एक व्यक्ति बेहोश मिला है। उस व्यक्ति की पहचान 76 वर्षीय एरी के वाल्टर जे. ब्लूकास के रूप में हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, जब पुलिस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पहुंची तो बेडरूम में डेल हैडन मृत पड़ी हुईं थीं।
कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के चलते हुई डेल हैडन की मौत?
पुलिस के बाद न्यू होप ईगल वॉलंटियर फायर कंपनी भी घटनास्थल पर पहुंची और पाया कि घर में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बहुत ज्यादा मात्रा में थी। ये गैस इतनी ज्यादा थी कि इसके संपर्क में आने के कारण दो डॉक्टर और एक पुलिस अधिकारी भी कथित तौर पर बेहोश हो गए।
इस मामले की जांच फिलहाल सोलेबरी टाउनशिप पुलिस कर रही है जिसने पाया कि गैस हीटिंग सिस्टम पर एक गंदी चिमनी और एग्जॉस्ट पाइप के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हुआ। पुलिस के मुताबिक, इसी के कारण डेल हैडन की जान गई है और इसी ने चार लोगों को बेहोश कर दिया है।
डेल हैडन का शानदार करियर
1970 और 1980 के दशक में डेल हैडन की लोकप्रियता चरम पर थी। मॉडलिंग के दिनों में उन्होंने वोग, कॉस्मोपॉलिटन, एले और एस्क्वायर के कवर पर कई बार जगह हासिल की थी। हालांकि, 1970 के दशक में अपनी बेटी रयान को जन्म देने के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी।
करीब दो दशक तक मॉडलिंग से दूर रहने के बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 1991 में अपने पति की मौत के बाद फिर इंडस्ट्री में एंट्री ली। वो एक मशहूर अदाकारा भी रह चुकी हैं जिन्होंने 1995 तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें 1994 की जॉन क्यूसैक स्टारर फिल्म 'बुलेट्स ओवर ब्रॉडवे' भी शामिल है।
Updated 08:35 IST, December 29th 2024