Published 18:02 IST, November 19th 2024
क्या हानिया आमिर पर आया बादशाह का दिल? LIVE कॉन्सर्ट में सरेआम लुटाया प्यार, देखें वायरल VIDEO!
Hania Aamir-Badshah: भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह का नाम काफी समय से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जा रहा है।
Hania Aamir-Badshah: भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह का नाम काफी समय से पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जा रहा है। जबसे दुबई से दोनों की पहली मुलाकात की तस्वीरें वायरल हुई हैं, तबसे ही अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों शायद डेट कर रहे हैं। अब बादशाह के हालिया कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों के लिंकअप रूमर्स को एक बार फिर हवा मिल गई है।
हाल ही में हानिया आमिर ने कनाडा में बादशाह का कॉन्सर्ट अटेंड किया था जिसमें रैपर ने उन्हें स्पेशल फील कराने का एक मौका नहीं गंवाया। उन्होंने अपना कॉन्सर्ट रोककर कहा- मेक सम नॉइज फॉर हानिया।
हानिया आमिर पर बादशाह ने फिर लुटाया प्यार
हानिया ने कॉन्सर्ट से कई सारी तस्वीरें और वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थीं जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है। जिस तरह बादशाह ने हानिया को हग किया, उसे देख फैंस का दिल पिघल गया है।
आपको बता दें कि बादशाह के लगभग हर फॉरेन कॉन्सर्ट में हानिया जरूर जाती हैं। इस बार भी जब वो पहुंचीं तो वेन्यू में मौजूद लोगों ने जोर-जोर से हानिया-हानिया चिल्लाना शुरू कर दिया। ये देख पाकिस्तानी स्टार शर्माने लग जाती हैं। बादशाह पहले तो लोगों को रोकते हैं, लेकिन फिर कहते हैं- ये मेरा शो और मेरा कॉन्सर्ट, अब इसका हो जाएगा।
क्या हानिया आमिर को डेट कर रहे बादशाह?
बता दें कि लंबे समय से बादशाह और हानिया आमिर को लेकर रिलेशनशिप रूमर्स उड़ रहे हैं। पहले भी दोनों को अक्सर साथ में समय बिताते देखा गया है। अब जब दोनों की गले लगाने की तस्वीरें सामने आई, तो लोगों को और यकीन हो गया कि पक्का दोनों के बीच कुछ तो है।
ये भी पढे़ंः दिशा पाटनी तो Kanguva में केवल… प्रोड्यूसर की पत्नी ने किया ऐसा कमेंट, मचा बवाल तो करना पड़ा डिलीट
Updated 18:14 IST, November 19th 2024