sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:28 IST, January 9th 2025

गुरु रंधावा ने ‘सारेगामापा’ कंटेस्टेंट के साथ की म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की पेशकश

गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में प्रतिभागी बिदिशा के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की पेशकश की।

Follow: Google News Icon
  • share
Guru Randhawa
Guru Randhawa | Image: Guru Randhawa/Instagram

गायक और संगीतकार गुरु रंधावा ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में प्रतिभागी बिदिशा के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज करने की पेशकश की।

‘सा रे गा मा पा’ शो में प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में दर्शक प्रतिभागियों के लिए उत्सुक हैं। फिनाले का एपिसोड संगीत प्रेमियों के लिए एक स्पेशल तोहफा कहा जा सकता है, क्योंकि शो में संगीत जगत की मशहूर हस्तियां जज के रूप में नजर आईं।

एपिसोड के दौरान, प्रतिभागी बिदिशा हतिमुरिया ने ‘साथिया, तूने क्या किया’ के अपने प्रदर्शन से मेंटर्स को प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन की गायक गुरु रंधावा ने खूब प्रशंसा की।

उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए रंधावा ने कहा, "जब भी मैं बिदिशा को परफॉर्म करते देखता हूं, तो ऐसा लगता है कि हमारे परिवार का कोई सदस्य स्टेज पर है और हम सब उसे चीयर करने के लिए यहां हैं। आज, इस शो पर मैं उसे बताना चाहता हूं कि साल 2025 में मार्च या अप्रैल में मैं उसके लिए एक गाना बनाऊंगा और साथ में एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च करूंगा। मैं उसके साथ वीडियो में एक छोटी सी उपस्थिति भी दिखाऊंगा।"

बिदिशा के साथ ही शो में अन्य कंटेस्टेंट भी अपने शानदार प्रदर्शन से मेंटर्स और दर्शकों को लगातार चकित कर रहे हैं।

'सा रे गा मा पा' के नए सीजन को दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। शो में सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा सहित अन्य मेंटर्स नजर आए। शो को विपुल रॉय और सलमान अली होस्ट कर रहे हैं।

इस वीकेंड का एपिसोड और भी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इस शो में बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी विरजी शाह की खास मौजूदगी देखने को मिलेगी।

एपिसोड में म्यूजिक कंपोजर सचिन सांघवी की बेटी तनिष्का ने स्टेज पर अपने पिता को सरप्राइज दिया था। स्टेज पर उनके खूबसूरत बॉन्ड को देखकर जिगर भावुक हो गए और तनिष्का द्वारा रिकॉर्ड किए गए पहले गाने 'लाडकी' को याद किया, उस वक्त तनिष्का सिर्फ 8 साल की थीं।

'सा रे गा मा पा' का प्रसारण जी टीवी पर होता है।

ये भी पढ़ेंः 51 की उम्र में पिता बनने वाले हैं फरहान अख्तर? शिबानी की प्रेग्नेंसी की खबरों पर सौतेली मां ने तोड़ी चुप्पी

अपडेटेड 21:28 IST, January 9th 2025