sb.scorecardresearch

Published 18:46 IST, November 2nd 2024

'अलविदा! मैं जा रही हूं...', MMS लीक होने के बाद पाकिस्तानी टिकटॉकर Minahil Malik का छलका दर्द

टिकटॉकर Minahil Malik का हाल ही में प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने 'गुडबाय' पोस्ट शेयर किया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Minahil Malik
मिनाहिल मलिक | Image: instagram

Minahil Malik MMS Video Leaked: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जहां पर कोई रातों-रात वायरल होकर शोहरत हासिल करता है, वहीं कुछ लोग वायरल (Viral) होने के बाद अपना सबकुछ खो भी देते हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं, पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर मिनाहिल मलिक (Minahil Malik) की जो इन दिनों सुर्खियों में हैं। हालांकि इसके पीछे इनकी कोई रील (Reel) नहीं बल्कि इनका एक प्राइवेट वीडियो है। हाल ही में टिकटॉक स्टार (Tik Tok Star) का एक MMS वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने 'गुडबाय' (Good Bye) मैसेज शेयर किया है।

सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर्स के मुताबिक मिनाहिल मलिक (Minahil Malik) का वायरल हो रहे कथित प्राइवेट वीडियो (Minahil Malik Private Video) में वह अपने कथित बॉयफ्रेंड संग इंटीमेट होते नजर आ रही थी। बॉयफ्रेंड संग लीक हुए MMS वीडियो (Minahil Malik MMS Video Viral) के बाद टिकटॉकर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब मिनाहिल ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर गुडबाय मैसेज कर हलचल पैदा कर दी है।

'अलविदा! मैं जा रही हूं...'

मिनाहिल मलिक (Minahil Malik Latest Post) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं थक गई हूं। अलविदा कहना मुश्किल है। अब लड़ाई नहीं, प्यार फैलाओ। मैं जा रही हूं... मुझे तुम्हारी याद आएगी। आई लव यू, अपना ख्याल रखना।' टिकटॉकर के इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 32 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 7 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं। जहां उनके फैंस उनके साथ खड़े हैं, वहीं कुछ नेटिजन्स नें मलिक को निशाने पर ले लिया है।

पोस्ट पर मिल रही ऐसी प्रतिक्रियाएं

मिनाहिल मलिक के इंस्टाग्राम पोस्ट (Minahil Malik Instagram) पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, 'आप कहां जा रही हैं?' जबकि दूसरे ने कहा, 'मजबूत रहो मिनाहिल, दुखी मत हो, अल्लाह तुम्हारे साथ है।' वहीं कुछ लोगों ने मिनाहिल को उनके इस पोस्ट के लिए ट्रोल भी किया है। एक ने लिखा, 'प्रसिद्धि को संभालने का यह तरीका सही नहीं है। यह शर्मनाक है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुमने अपने फैंस को नीचा दिखाया है।

यह भी पढ़ें… Bhool Bhulaiyaa 3 के Singham Again के क्लैश पर बोले डायरेक्टर अनीस बज्मी, 'मैं इसे...'

Updated 18:46 IST, November 2nd 2024