sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:47 IST, January 7th 2025

फिल्म ‘Pushpa 2’ ने बाहुबली 2 को पीछे छोड़ा, 1831 करोड़ रुपये कमाए

अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Allu Arjun starrer Pushpa 2 released on December 5
फिल्म ‘Pushpa 2’ ने बाहुबली 2 को पीछे छोड़ा, 1831 करोड़ रुपये कमाए | Image: X

फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और ये अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। निर्माताओं ने सोमवार को यह घोषणा की। सुकुमार द्वारा निर्देशित यह तेलुगु फिल्म पांच दिसंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं के साथ रिलीज हुई थी।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि…

निर्माताओं द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘पुष्पा 2’ ने 32 दिनों में दुनिया भर में 1,831 करोड़ रुपये की कमाई की और ‘बाहुबली 2’ की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले 1,810 करोड़ रुपये की कमाई के साथ रिकॉर्ड बनाया था। रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत, ‘पुष्पा 2 द रूल’, 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का ‘सीक्वल’ है।

ये भी पढ़ें - Winter Diet: शरीर को गर्म रखती हैं ये चीजें, आज ही जोड़े डाइट में

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 08:47 IST, January 7th 2025