sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:18 IST, April 1st 2024

पहले खींचे बाल, फिर मारे थप्पड़ पर थप्पड़... DTC बस में सीट को लेकर महिलाओं में भयंकर लड़ाई; VIDEO

Viral Video में देखने को मिलता है एक लड़की पहले उसके बाल खींचती हैं और फिर उस पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Women Fight in DTC Bus
बस में महिलाओं के बीच लड़ाई | Image: X- @gharkekalesh

DTC Bus Viral Video: बस हो या ट्रेन या फिर दिल्ली की मेट्रो... यहां सीट मिलना बेहद ही मुश्किल होता है। लोगों को घंटों पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खड़े होकर सफर करना पड़ता है। मेट्रो या बस में सीट एक ऐसी चीज है, जिसे लेना तो हर कोई चाहता है लेकिन देना कोई नहीं चाहता। ऐसे में कई बार इसी सीट के लिए यात्रियों के बीच भयंकर लड़ाई भी हो जाती है।

दिल्ली मेट्रो में तो लड़ाई के वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब दिल्ली की बस से भी महिलाओं के बीच जबरदस्त लड़ाई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो नया है या पुराना, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि इसमें कुछ महिलाओं को सीट के लिए बाल खींचते और खूब तमाचे जड़ते देखा जा सकता है।

बस में महिलाओं के बीच लड़ाई

'घर के क्लेश' नाम के एक एक्स (ट्विटर) अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पर दो से तीन महिलाएं टूट पड़ती है। एक लड़की पहले उसके बाल खींचती हैं और फिर उस पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारती हैं। इस दौरान उनके बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं होती है। भयंकर लड़ाई के बीच बस में मौजूद कुछ यात्री लड़की को छोड़ने की बात कहते हैं। भारी बवाल के बाद ये झगड़ा जाकर खत्म हो जाता है।

इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया, "फ्री सीट को लेकर डीटीसी बस में महिलाओं के बीच क्लेश।"

वीडियो पर लोगों ने लिए खूब मजे

बस में महिलाओं की लड़ाई का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट्स भी करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देख कहा, "कुछ भी कहों, लड़कियों की लड़ाई देखना मजेदार होता है।" दूसरे यूजर ने कहा, "फ्री दिया तो भी लड़ रही हैं।" एक और यूजर ने कहा, "आज की नारी सब पे भारी।"

यह भी पढ़ें: हे भगवान! Uber से बुक किया 62 रु में ऑटो, आया 7.66 करोड़ का बिल; चक्कर खा गया कस्टमर

 

अपडेटेड 19:18 IST, April 1st 2024