sb.scorecardresearch

Published 09:21 IST, July 27th 2024

Falguni Pathak: 55 की उम्र में भी क्यों सिंगल हैं गरबा क्वीन? बोलीं- मैंने लगन किया है लेकिन...

Falguni Pathak: दुनिया को अपनी धुनों पर नचाने वाली फाल्गुनी पाठक ने आज तक शादी नहीं की है। वह 55 की उम्र में भी सिंगल और काफी खुश हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Falguni Pathak
फाल्गुनी पाठक | Image: @falgunipathak12/instagram

Falguni Pathak: दुनियाभर में कहीं भी गरबा हो रहा हो… वो एक चीज के बिना अधूरा है और वो है फाल्गुनी पाठक के गाने। जी हां, सिंगर फाल्गुनी पाठक को गरबा क्वीन कहा जाता है। उनके गाने भारत ही नहीं, विदेशों में भी खूब बजाए जाते हैं। फाल्गुनी पाठक 55 साल की हैं लेकिन आज तक सिंगल हैं। ऐसा क्यों, इसका खुलासा आखिरकार सुपरस्टार सिंगर ने कर ही दिया है।

फाल्गुनी पाठक हाल ही में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के चैट शो में पहुंचीं थीं जहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। साथ ही, उन्होंने अपने आइकॉनिक टॉम बॉय वाले लुक को लेकर भी बात की है।

फाल्गुनी पाठक आज तक क्यों हैं सिंगल?

फाल्गुनी पाठक की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में फैली हुई है। उनके गाने आज भी हर फंक्शन और पार्टी की शान होते हैं। हालांकि, इस उम्र में भी वह अकेली हैं। जब करिश्मा ने गुजराती में उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है? तो उसका सिंगर ने बड़ा ही कमाल का जवाब दिया है।

फाल्गुनी पाठक ने कहा कि उनका लगन हुआ है लेकिन संगीत के साथ। उनके लिए हमेशा से संगीत ही उनका सबकुछ रहा है। वह आज तक संगीत के अलावा और किसी चीज के बारे में सोच ही नहीं पाई हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह बचपन में ही संगीत से जुड़ गई थी और जिंदगी भर संगीत ही उनके लिए सबकुछ रहेगा। चूड़ी फेम सिंगर ने कहा कि उनका ख्याल रखने के लिए उनके माता-पिता और वह खुद हैं इसलिए उन्हें किसी और आदमी की जरूरत नहीं है। 

फाल्गुनी पाठक ने अपनी टॉम बॉय वाली इमेज पर क्या कहा?

बातचीत में आगे फाल्गुनी पाठक ने अपनी टॉम बॉय वाली इमेज पर भी बड़ा रोमांचक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनसे पहले उनकी चार बड़ी बहनें थी और मां-बाप को उम्मीद थी कि चार बेटियों के बाद एक बेटा होगा। फिर फाल्गुनी पैदा हो गईं और इसलिए वह बचपन से लड़कों की तरह रहने लगी थीं। 

बात करें फाल्गुनी पाठक के करियर की तो उन्होंने 9 साल की उम्र से ही परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। फिर 1998 में उनका पहला एल्बम 'याद पिया की आने लगी' रिलीज हुआ जिसने आते ही तहलका मचा दिया। ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। अगले साल उनका एक और आइकॉनिक सॉन्ग ‘मैंने पायल है छनकाई’ रिलीज हुआ। देखते ही देखते म्यूजक इंडस्ट्री में फाल्गुनी पाठक एक बड़ा नाम बन गईं।

ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक के परिवार को मिल रही धमकियां, थाने पहुंचीं पहली पत्नी, फिर किया ये…

Updated 09:21 IST, July 27th 2024