Published 19:58 IST, November 5th 2024
'कांच ही बांस के बहंगिया' से 'केलवा के पात पर उगेलन' तक... छठी मईया के वो गीत जिसके बिना पर्व अधूरा
Chhath Puja के महापर्व का मजा अगर दोगुना करना चाहते हैं, तो आप कुछ गानों को अपने घरों और घाटों पर जरूर सुनें। आइए उनकी लिस्ट देखें...
Chhath Puja Special Songs: बिहार और झारखंड समेत पूरे पूर्वांचल में बड़ी ही धूमधाम से मनाए जाने वाले छठ महापर्व ( Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है। 4 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के पहले दिन नहाय-खाय होता है। इसी दिन से घरों से लेकर घाटों तक छठ पूजा ( Chhath Puja Song) की धूम देखने को मिलती है। वहीं अगर आप इस पर्व का मजा दोगुना करना चाहते हैं, तो आपके लिए हम कुछ छठ पूजा के गानें (Chhath Puja Latest Song) लेकर आए हैं, जिन्हें सुनने से आप पूरी तरह से भक्ति में लीन तो हो ही जाएंगे साथ ही पर्व का मजा भी बढ़ जाएगा।
मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 से शुरू हुए छठ महापर्व (Chhath Puja) का समापन शुक्रवार, 8 नवंबर, 2024 को सूर्य अर्घ्य के साथ होगा। इस दौरान अगर घरों और घाटों पर छठ पूजा (Chhath Puja Geet) के गीत न बजें तो पर्व अधूर सा लगता है। ऐसे में हम आप के लिए कुछ खास सॉन्ग की लिस्ट लेकर आए हैं, जो मन को छू लेने वाले हैं। आइए एक नजर छठ (Chhath 2024) पूजा के गानों की लिस्ट पर डालें।
इन 6 गानों के बिना अधूरा है छठ पर्व, देखें टॉप Six Chhath Song List
छठ घाटे चली (Chhath Ghate Chali)
छठ के महापर्व पर अगर आप नया गाना सुनना चाहते हैं, तो भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल की आवाज में 'छठ घाटे चली' गाना सुन सकते हैं। ये गाना हाल ही में रिलीज हुआ था, जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी छाया हुआ है।
कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए (Kanch Hi Bans Ke Bahangiya)
भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की आवाज में 'कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए' गीत छठ का पॉपुलर सॉन्ग है। आप इस पर्व पर यह गीत सुन भी सकती हैं और गुनगुना भी सकती हैं।
खरना के खीर (Kharna Ke Kheer)
भोजपुरी सिंगर रणधीर सिंह सोनू की आवाज में 'खरना के खीर' गीत छठ पर्व पर काफी सुना जाता है। इस बार भी इस पॉपुलर सॉन्ग को छठ महापर्व के दौरा सुन सकते हैं।
उग हे सूरज देव (Uga Hai Suraj Dev)
छठ पर्व के दौरान अनुराधा पौडवाल द्वारा गाया गया लोकप्रिय गीत 'उग हे सूरज देव' काफी ज्यादा सुना जाता है। ये बहुत पुराना गाना है, लेकिन आज भी छठी मैया के भक्त इस गाने को सुनन पसंद करते हैं।
अरघ के बेर (Aragh Ke Ber)
हिंदी सिनेमा की पॉपुलर सिंगर अनुराधा पौडवाल ने 'अरघ के बेर' गाने को भी गाया है। ये गाना भी छठ महापर्व के दौरान काफी सुना जाता है। इस गीत को सुनकर लोग भक्तिमय हो जाते हैं।
केलवा के पात पर उगेलन (Kelwa Ke Paat Par)
बिहार की मशहूर लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में 'केलवा के पात पर उगेलन' गाना काफी पॉपुलर है। छठ महापर्व के दौरान इस गाने को काफी सुना जाता है।
Updated 11:47 IST, November 6th 2024