sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:29 IST, August 6th 2024

बांग्लादेश में बढ़ा हिंदुओं पर खतरा तो एल्विश यादव ने की PM मोदी से अपील, लगाई सुरक्षा की गुहार

Elvish Yadav: बांग्लादेश में भड़की हिंसा में हिंदुओं पर हुए हमलों की भी काफी खबरें सामने आ रही हैं जिन्हें लेकर एल्विश यादव ने चिंता जताई है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Elvish Yadav Controversy
एल्विश यादव की पीएम मोदी से अपील | Image: ani

Elvish Yadav: बांग्लादेश इस समय हिंसा की चपेट में है। आरक्षण को लेकर जो विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, वो इतनी तेजी से बढ़ा कि शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। अब वो भारत आ चुकी हैं। इस बीच, मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी बांग्लादेश के बिगड़ते हालातों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से एक अपील की है। 

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को कल यानि 5 अगस्त की शाम को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर देखा गया था। इस बीच, बांग्लादेश में भड़की हिंसा में हिंदुओं पर हुए हमलों की भी काफी खबरें सामने आ रही हैं जिन्हें लेकर एल्विश यादव ने चिंता जताई है।

बांग्लादेश हिंसा के बीच एल्विश यादव की पीएम मोदी से अपील

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव ने कुछ घंटे पहले अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था- “चूंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं, मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी से वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं”।

बांग्लादेश की हिंसा में बढ़ा हिंदुओं पर खतरा

हसीना सरकार के 30% आरक्षण के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया है कि वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू, उनके घर और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंसा की कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें कट्टरपंथी मंदिरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। 

सामने आई जानकारी की माने तो सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में इस्कॉन और काली मंदिर के साथ-साथ हिंदुओं के घरों पर हमला किया गया। हिंसा में एक हिंदू की मौत भी हो गई। इस बीच, लोग अपना घर छोड़कर मंदिरों की सुरक्षा में जुट गए हैं। इस्लामी छात्र शिविर के स्टूडेंट्स चकरिया उपजिला में एक हिंदू मंदिर की सुरक्षा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः VIDEO: शेख हसीना के बिस्तर पर आराम... PM हाउस से साड़ी-सूटकेस के साथ बकरी तक ले गए प्रदर्शनकारी

अपडेटेड 10:30 IST, August 6th 2024