sb.scorecardresearch

Published 18:37 IST, November 3rd 2024

Pink City में शाही परिवार के खास मेहमान बने Diljit Dosanjh, ऐसा हुआ स्वागत भूल जाएंगे कनाडा-अमेरिका

Diljit Dosanjh इन दिनों दिल-लुमिनाती टूर कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह Pink City जयपुर पहुंचे जहां उनका शाही स्वागत किया गया, जो अब वायरल हो रहा है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Diljit Dosanjh Royal Welcome In Jaipur
दिलजीत दोसांझ का शाही स्वागत | Image: instagram

Diljit Dosanjh Royal Welcome In Jaipur: 'लक 28 कुड़ी दा' गाने से अपनी पहचान बनाने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Dosanjh ) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर सुर्खियों में हैं। इस टूर के तहत सिंगर का अगला कॉन्सर्ट (Diljit Dosanjh Concert) अब देश की पिंक सिटी (Pink City) में होने वाला है, जिसके लिए वह जयपुर पहुंच गए हैं। लेकिन यहां उनका जिस तरह से भव्य स्वागत किया गया उसे देखकर तो दिलजीत कनाडा और अमेरिका का वेलकम भी भूल गए होंगे। वहीं दिलजीत दोसांझ के जयपुर वेलकम (Diljit Dosanjh Jaipur Welcome) की फोटोज और वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के जयपुर पहुंचने पर राजकुमारी और डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) ने खुद उनका भव्य स्वागत किया और सिंगर अपने कॉन्सर्ट के पहले शाही मेहमान बनें। दिलजीत के म्यूजिक कॉन्सर्ट के पहले रविवार, 3 नवंबर की शाम दिलजीत के लिए घोड़े की गाड़ी की सवारी और शाही भोजन (Royal Dinner) का आयोजन किया गया। जिसकी वीडियो सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की।

Diljit Dosanjh ने दिखाई शाही वेलकम की झलक

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जयपुर में शाही स्वागत की वीडियो शेयर किया है, जिसमें सिंगर सफेद सूट और काली पगड़ी पहने, घोड़े की गाड़ी में शाही अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। वहीं वीडियो में राजकुमारी और डिप्टी सीएम दीया कुमारी (Diya Kumari) के साथ महह की भव्यता को देखते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने महल के शानदार डिनर की झलक भी दिखाई।

Diljit Dosanjh ने जयपुर के लोगों को दिया ये संदेश

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'सुंदर गुलाबी शहर जयपुर, राजस्थान...यह एक खूबसूरत अनुभव था, राजकुमारी दीया कुमारी का शुक्रिया। उन्होंने जयपुर के लोगों को शो के लिए तैयार रहने का संदेश भी दिया। दाल बाटी चूरमा खाकर आना, भांगड़ा होने वाला है।'  

किन-किन शहरों में होगा दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट?

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का दिल-लुमिनाती टूर के तहत हाल ही में दिल्ली में म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन हुआ था, जहां उन्हें बड़ी सफलता मिली। वहीं दिलजीत और उनके कॉन्सर्ट की बढ़ती लोकप्रियता के कारण इस टूर में दिल्ली के बाद जयपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों में और शो जोड़े गए हैं। 

यह भी पढ़ें… Singham Again OTT Release: OTT पर जल्द दस्तक देने वाली है सिंघम अगेन, जानें कब और कहां होगी रिलीज?

Updated 18:37 IST, November 3rd 2024