sb.scorecardresearch

Published 07:44 IST, November 25th 2024

घुटनों पर बैठा, हाथ चूमा, फिर… जब Diljit Dosanjh के पुणे कॉन्सर्ट में लड़के ने किया GF को प्रपोज

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार शाम को पुणे में अपना कॉन्सर्ट किया। उनके शो में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Diljit Dosanjh
दिलजीत दोसांझ | Image: instagram

Diljit Dosanjh : पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार शाम को पुणे में अपना कॉन्सर्ट किया। उनके इस लाइव कॉन्सर्ट से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर रहा है। इस प्रपोजल पर अब दिलजीत का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो काफी धमाल मचा रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे वो लड़का बीच मंच पर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए घुटनों के बल बैठ जाता है। 

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में लड़के ने किया प्रपोज

वीडियो में वो लड़का ना केवल अपनी गर्लफ्रेंड के आगे अपने प्यार का इजहार करता है, बल्कि उसे किस करते हुए उसे गले भी लगा लेता है। वहीं, उनके बगल में खड़े दिलजीत दोसांझ कपल के लिए गाना गा रहे थे। उसके बाद सिंगर ताली बजाते हैं और ऑडियंस से भी उनके लिए चीयर करने के लिए कहते हैं। लड़का बताता है कि उसने रिलेशनशिप के 13 साल बाद अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया है। ये सुनकर दिलजीत दोसांझ भी हैरान रह जाते हैं। 

वायरल वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे चमकीला स्टार लड़के से हाथ मिलाते हैं और उसकी गर्लफ्रेंड को हग भी करते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग रिएक्ट करते हुए दिलजीत की तारीफ भी कर रहे हैं।

दिलजीत दोसांझ के पुणे कॉन्सर्ट में शराब पर रोक

गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ के पुणे कॉन्सर्ट से ठीक पहले राज्य के उत्पाद शुल्क विभाग ने रविवार को उनके शो में शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया। कॉन्सर्ट में शराब परोसने के खिलाफ एनसीपी पार्टी की युवा शाखा और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने भी विरोध किया था। फिर इस महीने की शुरुआत में, दिलजीत ने अपने अहमदाबाद कॉन्सर्ट में भी कहा था कि अगर सरकार "शराब" पर देशभर में बैन का ऐलान कर दे तो वो इस पर गाने बनाना बंद कर देंगे।

ये भी पढ़ेंः एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन ने किया रोका तो Tara Sutaria ने डाला ऐसा पोस्ट, बोलीं- करमा बड़ी ही....

Updated 10:40 IST, November 25th 2024